Hindi

लंबी-डस्की गर्ल्स के लिए बेस्ट है पीवी सिंधु के ये 10 लहंगा और सूट

Hindi

पीवी सिंधु का लुक करें ट्राई

पीवी सिंधु की तरह लंबी और डार्क कॉम्प्लेक्शन गर्ल्स ब्लू कलर का लहंगा पहनें। इसके साथ हैवी थ्रेड वर्क किया हुआ ब्लाउज और नेट की चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड लॉन्ग अनारकली

पीवी सिंधु जैसे सिंपल और खूबसूरत लुक के लिए लंबी लड़कियों पर लाल लॉन्ग अनारकली सूट भी बहुत खूबसूरत लगेगा। इसके साथ वर्क की हुई साइड नेट चुन्नी डालें।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी लहंगा पहनें

ब्लू और पिंक के कॉम्बिनेशन में बनारसी पैटर्न का लहंगा आपको किसी पार्टी की जान बना सकता है। इस लहंगे के साथ एल्बो स्लीव्स ब्लाउज और बेट लगाकर चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

आइवरी लहंगा डिजाइन

टॉल और डस्की गर्ल्स पर आइवरी या व्हाइट कलर भी बहुत खूबसूरत लगेगा। जैसे पीवी सिंधु ने व्हाइट बेस पर सिल्वर वर्क किया हुआ लहंगा कैरी किया।

Image credits: Instagram
Hindi

बेबी पिंक लहंगा ब्लाउज

डे प्रोग्राम में आप बेबी पिंक कलर का लहंगा कैरी करें, जिसपर खूबसूरत वर्क है। इसके साथ पिंक कलर का ही फुल स्लीव्स ब्लाउज और चुन्नी स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू फ्रिल स्टाइल साड़ी

किसी पार्टी में साड़ी कैरी करने के लिए आप पीवी सिंधु की तरह ब्लू कलर की फ्रिल वाली साड़ी पहनें। इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस स्ट्रैपी ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन कॉटन अनारकली

अनारकली में अगर आप सोबर लुक चाहती हैं, तो प्लेन ग्रीन कलर का फुल स्लीव्स अनारकली कुर्ता पहनें। इसके साथ कंट्रास्ट में क्रीम कलर की चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सूट विथ श्रग जैकेट

पीवी सिंधु का स्टाइल भी आप किसी पार्टी में कैरी कर सकती हैं। जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर का लॉन्ग कुर्ता, प्लाजो पैंट और ऊपर से एक ट्रांसपेरेंट जैकेट स्टाइल श्रग कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न लहंगा डिजाइन

पीवी सिंधु ने पीच कलर का क्रॉप टॉप सिंपल स्कर्ट कैरी किया है और इसे इंडो वेस्टर्न लुक देने के लिए इसके ऊपर फ्लोरल प्रिंट जैकेट पहनी है। आप ये लुक जरूर ट्राई करें।

Image credits: Instagram

सावन में लगेंगी शिव की दुलारी, पहनें Amritha Aiyer सी 9 साड़ी

Elli AvrRam के 8 डीप नेक ब्लाउज डिजाइन,तीज में आपको बना देंगे सुपर HOT

पंजाबी बहू की ससुराल में होगी बल्ले-बल्ले, बनवाएं Kiara से 10 Blouse

मनु भाकर ने Olympic में जीता ब्रॉन्ज, भारत की बेटी का देखें शानदार लुक