Hindi

अन्नदान के साथ शुरू हुआ अनंत-राधिका का प्री वेडिंग, क्या है ये रस्म

Hindi

सेवा से हुई शुरुआत

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग कार्यक्रम की शुरुआत अन्नदान सेवा से हुई। जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवड गांव में अंबानी परिवार ने 51000 लोगों को खाना खिलाया।

Image credits: Instagram
Hindi

पारंपरिक गीतों से सजा समारोह

अन्नदान में गांव के लोगों को खाना खिलाने के साथ ही वहां पर पारंपरिक लोक संगीत का आनंद भी लोगों ने लिया। प्रसिद्ध गुजराती गायक कीर्तिदान गढ़वी ने अपने गीतों से समां बांधा।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या होती है अन्नदान रस्म

शादी से पहले अन्नदान सेवा का आयोजन किया जाता है, जहां भोज में आमंत्रित सभी लोग होने वाले दूल्हा-दुल्हन को अपना आशीर्वाद देते हैं और आने वाले जीवन की कामनाएं करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अंबानी परिवार में सालों से है अन्नदान की परंपरा

अंबानी परिवार किसी भी शुभ अवसर की शुरुआत करने से पहले अन्नदान सेवा जरूर करता है। कोरोना महामारी के दौरान भी नीता अंबानी ने दुनिया का सबसे बड़ा अन्नदान वितरण कार्यक्रम चलाया था।

Image credits: Instagram
Hindi

अपने हाथों से खाना परोसते नजर आए होने वाले दूल्हा दुल्हन

अन्नदान कार्यक्रम के दौरान न सिर्फ मुकेश अंबानी बल्कि राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी भी अपने हाथों से लोगों को खाना परोसते नजर आए।

Image credits: Instagram
Hindi

1 से 3 मार्च तक होगा ग्रांड प्री वेडिंग प्रोग्राम

जामनगर में ही अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें न सिर्फ देश से बल्कि विदेशों से भी नामचीन हस्तियां शिरकत कर रही हैं। 

Image credits: Instagram

Women's Day पर बहन को कराएं स्पेशल फिल, गिफ्ट करें 10 डिजाइनर सूट

100 कंपनियों के इंकार से लेकर 300CR की दौलत,जानें विनीता सिंह की जर्नी

Working Mom को वूमेंस डे पर गिफ्ट करें नीता अंबानी जैसी 8 ड्रेस

60+ में भी दिखेंगी स्टालिश, चुनें नीता अंबानी की लिपस्टिक के ये शेड्स