स्कर्ट और इस तरह ऑफ शोल्डर टॉप इन दिनों काफी ट्रेंड में है। अगर आपको डेट के लिए या फि नॉर्मल आउटिंग के लिए फैब लुक चाहिए तो इस तरह के आउटफिट कैरी कर सकते हैं।
Image credits: Instagram anjali anand
Hindi
शिफॉन साड़ी
कौन कहता है साड़ी सिर्फ पतली लड़कियों पर ही अच्छी लगेगी, पतले फैब्रिक यानी शिफॉन, जॉर्जेट की साड़ियां पल्स साइज गर्ल को देगी कर्वी और क्लासी लुक।
Image credits: Instagram anjali anand
Hindi
पोल्का डॉट ड्रेस
पोल्का डॉट ड्रेस इन दिनों ट्रेंड में है, ऐसे में ऑफिस वियर या फिर आउटिंग के लिए इस तरह के ड्रेस ले सकती हैं।
Image credits: Instagram anjali anand
Hindi
स्लिट कट गाउन
स्लिट कट गाउन का ये डिजाइन प्लस साइज गर्ल्स के लिए फैशन गेम हो सकता है। इस तरह के ड्रेस प्लस साइझ गर्ल पार्टी-फंक्शन के लिए ले सकती हैं।
Image credits: Instagram anjali anand
Hindi
एलाइन ड्रेस
एलाइन ड्रेस प्लस साइज गर्ल्स के लिए परफेक्ट आउटफिट है। इस तरह के ड्रेस ऑफिस, कॉलेज और आउटिंग के लिए सिंपल, सोबर और बेस्ट आउटफिट है।
Image credits: Instagram anjali anand
Hindi
फ्लेयर्ड ड्रेस
आउटिंग हो या डेट इस तरह फ्लेयर्ड ड्रेस आपको देगी क्लासी और कॉनफिडेंट लुक। ये आउटफिट इन दिनों ट्रेंड में भी है और पहनने पर सूट भी करता है।
Image credits: Instagram anjali anand
Hindi
शर्ट विथ बनारसी स्कर्ट
शादी फंक्शन के लिए देख रही हैं कुछ ट्रेंडी और स्टाइलिश आउटफिट, तो प्लस साइज गर्ल इस तरह शर्ट को टाई कर बनारसी स्कर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं।