Hindi

छठ घाट पर लगेंगी फैशन क्वीन, जब तैयार होंगी अंकिता लोखंडे की तरह

Hindi

लहंगा विथ चोकर

पिंक लहंगा के साथ अंकिता लोखंडे ने गले में हैवी चोकर और ईयरिंग्स को पेयर किया है। आप भी छठ के दौरान उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी लहंगा

बनारसी लहंगा में अंकिता लोखंडे काफी सुंदर लग रही हैं। आप चाहें तो उनके इस लुक को छठ के पहले अर्घ्य के दौरान रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन साड़ी विथ मिनिमल मेकअप

ग्रीन जॉर्जेट की साड़ी के साथ अंकिता ने ब्लू कलर की चूड़ी को पेयर किया है। मेकअप को मिनिमल रखा है। आप चाहें तो इस तरह की साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड लंहगा विथ गोल्ड ज्वेलरी

अंकिता लोखंडे रेड लहंगा के साथ गोल्ड की ज्वेलरी पेयर करके ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। माथे पर टीका उनके लुक में चार चांद लगा रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

अगर आप घाट पर हैवी लुक चाहती हैं तो अंकिता से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। कांजीवरम साड़ी के साथ हैवी नेकलेस और ईयरिंग्स पेयर कीजिए। जुड़ा बनाकर गजरा जरूर लगाइए।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

घाट पर जब आप सीक्वेंस साड़ी पहनकर जाएंगी तो बस आप ही चमकती दिखेंगी। अंकिता की तरह आप भी सीक्वेंस साड़ी के साथ मैचिंग ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी

छठ घाट पर आप गोल्डन कलर की साड़ी को भी अंकिता की तरह रिक्रिएट कर सकती हैं। गले में हार इस लुक में और भी चार चांद लगा रही है। गोल्डन साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप रखिएगा।

Image credits: instagram
Hindi

शरारा में अंकिता

स्लीवलेस शरारा सेट में अंकिता बहुत प्यारी लग रही हैं। आप घाट पर शरारा सेट पहनकर जा सकती हैं। स्लीवलेस की जगह बाजू वाला सूट चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

शिफॉन साड़ी

इन दिनों शिफॉन की साड़ी भी ट्रेंड में है। अंकिता के इस लुक को आप छठ के लिए कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

Shweta Sharda ने 16 की उम्र में छोड़ा घर, 23 साल में रचेंगी इतिहास!

महारानी की साड़ी की थी दुनिया दीवानी! जानें Gayatri Devi का शिफॉन फैशन

Mira Murati फैशन में बॉस लेडी! पहनती हैं सिर्फ इस कलर शेड के कपड़े

Chhath की टोकरी में जरूर रखें ये सामान, नहीं तो अधूरी रह जाएगी पूजा!