Other Lifestyle
पिंक लहंगा के साथ अंकिता लोखंडे ने गले में हैवी चोकर और ईयरिंग्स को पेयर किया है। आप भी छठ के दौरान उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
बनारसी लहंगा में अंकिता लोखंडे काफी सुंदर लग रही हैं। आप चाहें तो उनके इस लुक को छठ के पहले अर्घ्य के दौरान रिक्रिएट कर सकती हैं।
ग्रीन जॉर्जेट की साड़ी के साथ अंकिता ने ब्लू कलर की चूड़ी को पेयर किया है। मेकअप को मिनिमल रखा है। आप चाहें तो इस तरह की साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं।
अंकिता लोखंडे रेड लहंगा के साथ गोल्ड की ज्वेलरी पेयर करके ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। माथे पर टीका उनके लुक में चार चांद लगा रही है।
अगर आप घाट पर हैवी लुक चाहती हैं तो अंकिता से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। कांजीवरम साड़ी के साथ हैवी नेकलेस और ईयरिंग्स पेयर कीजिए। जुड़ा बनाकर गजरा जरूर लगाइए।
घाट पर जब आप सीक्वेंस साड़ी पहनकर जाएंगी तो बस आप ही चमकती दिखेंगी। अंकिता की तरह आप भी सीक्वेंस साड़ी के साथ मैचिंग ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं।
छठ घाट पर आप गोल्डन कलर की साड़ी को भी अंकिता की तरह रिक्रिएट कर सकती हैं। गले में हार इस लुक में और भी चार चांद लगा रही है। गोल्डन साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप रखिएगा।
स्लीवलेस शरारा सेट में अंकिता बहुत प्यारी लग रही हैं। आप घाट पर शरारा सेट पहनकर जा सकती हैं। स्लीवलेस की जगह बाजू वाला सूट चुनें।
इन दिनों शिफॉन की साड़ी भी ट्रेंड में है। अंकिता के इस लुक को आप छठ के लिए कॉपी कर सकती हैं।