महारानी की साड़ी की थी दुनिया दीवानी! जानें Gayatri Devi का शिफॉन फैशन
Other Lifestyle Nov 18 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
दुनिया की खूबसूरत रानियों में एक
दुनिया की खूबसूरत रानियों की बात हो और जयपुर की महारानी गायत्री देवी का नाम ना आए, ऐसा हो नहीं सकता। वो अपनी लाइफ और जीने के खास अंदाज के लिए काफी मशहूर थीं।
Image credits: social media
Hindi
शिफॉन साड़ी का फैशन ट्रेंड
गायत्री देवी की खूबसूरती और ड्रेसिंग सेंस के किस्से आज भी बताए जाते हैं। महिलाएं उनके जैसे शिफॉन साड़ी पहनना चाहती हैं जो एलिगेंट लगती है।
Image credits: social media
Hindi
गायत्री देवी का फैशन
बेल- बॉटम और फ्रेंच शिफॉन की साड़ी को अलग अंदाज में पहनने का फैशन ट्रेंड वही लेकर आई थी। उनके फैशन को उस वक्त हाई सोसाइटी में काफी फॉलो किया गया था।
Image credits: social media
Hindi
साड़ी के साथ पर्ल नेकलेस
जब गायत्री देवी, शिफॉन की साड़ी के साथ पर्ल का नेकलेस पहनकर निकलती थी तो लोग उनकी खूबसूरती निहारते रह जाते थे। वो ज्यादातर पेस्टल शेड्स की शिफॉन साड़ी पहनती थईं।
Image credits: social media
Hindi
साड़ियों का ट्रेडमार्क स्टाइल
बॉब कट हेयरस्टाइल गायत्री देवी को भीड़ में सबसे अलग दिखाता था और यही उनकी रॉयल लाइफस्टाइल को लोगों ने बहुत पसंद किया। शिफॉन की साड़ियां उनका ट्रेडमार्क स्टाइल बन गया था।
Image credits: social media
Hindi
दुनिया की 10 सुंदर महिलाओं में एक
लंदन में पैदा हुई कूच बिहार की राजकुमारी गायत्री देवी को 'वोग मैगजीन' ने दुनिया की 10 सबसे सुंदर महिलाओं में से एक माना था। वे महाराजा मानसिंह की तीसरी पत्नी थीं।