Hindi

Mira Murati फैशन में बॉस लेडी! पहनती हैं सिर्फ इस कलर शेड के कपड़े

Hindi

फॉर्मल आउटफिट

मीटिंग, ऑफिस या फॉर्मल आउटफिट के लिए मीरा मुराती का लुक परफेक्ट है। इसमें उन्होंने वाइट शर्ट और ब्लैक ट्रॉउजर पेयर किया है। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोवर प्रिंट टॉप और लैदर जैकेट

ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए मीरा का ये लुक भी अप टू डेट है। फ्लोवर प्रिंट टॉप के साथ लैदर जैकेट काफी कूल लुक दे रही है।

Image credits: social media
Hindi

शिफॉन टॉप और पोल्का स्कर्ट

मीरा मुराती का ये लुक यंगस्टर्स के लिए कमाल का है। ये शिफॉन टॉप और पोल्का स्कर्ट हर किसी की पहली पसंद बन सकती है। 

Image credits: social media
Hindi

फुल स्लीव टॉप और डेनिम

विंटर सीजन में हर कोई कूल लुक के लिए ऐसे फुल फुल स्लीव टॉप की तलाश में रहता है। राउंड नेक वाला ये टॉप हर कलर के डेनिम के साथ क्लासी लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक एंड वाइट कार्डिगन

मीरा मुराती ज्यादातर सिर्फ और सिर्फ वाइट एंड ब्लैक शेड पहनती हैं ये वो कलर हैं जो आपको हमेशा ऑफिशियल लुक देते हैं। उनका ये ब्लैक एंड वाइट कार्डिगन भी शानदार चॉइस है।

Image credits: Social media
Hindi

प्रिंटेड ब्लैक एंड वाइट शर्ट

फॉर्मल लुक के लिए वाइट और ब्लैक कलर के कपड़े हमेशा सही ऑप्शन रहते हैं। इन्हीं में से एक बेस्ट ऑप्शन मीरा की ये प्रिंटेड ब्लैक एंड वाइट शर्ट है।

Image credits: social media
Hindi

शिमरी ब्लैक टॉप

ब्लैक कलर में अगर आप ग्लैम लुक पाना चाहती हैं तो मीरा का ये शिमरी ब्लैक टॉप शानदार चॉइस है। इसे किसी भी पैंट या स्कर्ट के साथ पेयर कर सकते हैं।

Image credits: social media

Chhath की टोकरी में जरूर रखें ये सामान, नहीं तो अधूरी रह जाएगी पूजा!

Chhath Puja में रानी चटर्जी के 10 देसी साड़ी लुक्स से लें इंस्पिरेशन

व्रती ही नहीं खरना के दिन फैमिली मेंबर भी भूल कर ना करें ये 5 काम

World Cup Final में सब देखेंगे मुड़कर, जब पहुंचेंगी पटोला साड़ी पहनकर