Mira Murati फैशन में बॉस लेडी! पहनती हैं सिर्फ इस कलर शेड के कपड़े
Other Lifestyle Nov 18 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
फॉर्मल आउटफिट
मीटिंग, ऑफिस या फॉर्मल आउटफिट के लिए मीरा मुराती का लुक परफेक्ट है। इसमें उन्होंने वाइट शर्ट और ब्लैक ट्रॉउजर पेयर किया है।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोवर प्रिंट टॉप और लैदर जैकेट
ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए मीरा का ये लुक भी अप टू डेट है। फ्लोवर प्रिंट टॉप के साथ लैदर जैकेट काफी कूल लुक दे रही है।
Image credits: social media
Hindi
शिफॉन टॉप और पोल्का स्कर्ट
मीरा मुराती का ये लुक यंगस्टर्स के लिए कमाल का है। ये शिफॉन टॉप और पोल्का स्कर्ट हर किसी की पहली पसंद बन सकती है।
Image credits: social media
Hindi
फुल स्लीव टॉप और डेनिम
विंटर सीजन में हर कोई कूल लुक के लिए ऐसे फुल फुल स्लीव टॉप की तलाश में रहता है। राउंड नेक वाला ये टॉप हर कलर के डेनिम के साथ क्लासी लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
ब्लैक एंड वाइट कार्डिगन
मीरा मुराती ज्यादातर सिर्फ और सिर्फ वाइट एंड ब्लैक शेड पहनती हैं ये वो कलर हैं जो आपको हमेशा ऑफिशियल लुक देते हैं। उनका ये ब्लैक एंड वाइट कार्डिगन भी शानदार चॉइस है।
Image credits: Social media
Hindi
प्रिंटेड ब्लैक एंड वाइट शर्ट
फॉर्मल लुक के लिए वाइट और ब्लैक कलर के कपड़े हमेशा सही ऑप्शन रहते हैं। इन्हीं में से एक बेस्ट ऑप्शन मीरा की ये प्रिंटेड ब्लैक एंड वाइट शर्ट है।
Image credits: social media
Hindi
शिमरी ब्लैक टॉप
ब्लैक कलर में अगर आप ग्लैम लुक पाना चाहती हैं तो मीरा का ये शिमरी ब्लैक टॉप शानदार चॉइस है। इसे किसी भी पैंट या स्कर्ट के साथ पेयर कर सकते हैं।