चार दिवसीय छठ 17-20 नवंबर तक मनाया जाएगा। सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए व्रती इसी टोकरी का इस्तेमाल करती है। जानें छठ पूजा के नियम और टोकरी को कैसे सजाएं।
व्रत रखने वाली महिलाओं को नई साड़ी पहनना चाहिए। वहीं पुरुषों को अपने लिए नया कुर्ता-पजामा या धोती खरीद लेना चाहिए।
पूजा के लिए पीतल या बांस का बना सूप और बांस की दो टोकरियों की जरूरत होती है, जिसमें छठ पूजा का प्रसाद रखा जाता है।
पूजा की सामग्री में 1 ग्लास, लोटा और थाली भी रखना चाहिए। वहीं 5 गन्ने भी रखना चाहिए, जिसके पत्ते टूटे हुए नहीं होना चाहिए।
इसके अलावा एक टोकरी में शकरकंद, शहद, गुड़ और मिठाई, चंदन, अगरबत्ती, धूप, कुमकुम और कपूर, गेहूं और चावल का आटा भी रखना चाहिए।
पूजन सामग्री में हल्दी, मूली और अदरक, नारियल, शरीफा, केला, नाशपाती और नींबू, दीया, चावल, धूपबत्ती और सिंदूर, पान और सुपारी भी रखना चाहिए।