Hindi

Chhath की टोकरी में जरूर रखें ये सामान, नहीं तो अधूरी रह जाएगी पूजा!

Hindi

छठ पूजा की टोकरी

चार दिवसीय छठ 17-20 नवंबर तक मनाया जाएगा। सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए व्रती इसी टोकरी का इस्तेमाल करती है। जानें छठ पूजा के नियम और टोकरी को कैसे सजाएं।

Image credits: Getty
Hindi

नई साड़ी पहनें महिलाएं

व्रत रखने वाली महिलाओं को नई साड़ी पहनना चाहिए। वहीं पुरुषों को अपने लिए नया कुर्ता-पजामा या धोती खरीद लेना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

पीतल या बांस का बना सूप

पूजा के लिए पीतल या बांस का बना सूप और बांस की दो टोकरियों की जरूरत होती है, जिसमें छठ पूजा का प्रसाद रखा जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

सूप में रखें 5 गन्ने

पूजा की सामग्री में 1 ग्लास, लोटा और थाली भी रखना चाहिए। वहीं 5 गन्ने भी रखना चाहिए, जिसके पत्ते टूटे हुए नहीं होना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

कुमकुम, कपूर संग चावल का आटा

इसके अलावा एक टोकरी में शकरकंद, शहद, गुड़ और मिठाई, चंदन, अगरबत्ती, धूप, कुमकुम और कपूर, गेहूं और चावल का आटा भी रखना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

पूजन सामग्री

पूजन सामग्री में हल्दी, मूली और अदरक, नारियल, शरीफा, केला, नाशपाती और नींबू, दीया, चावल, धूपबत्ती और सिंदूर, पान और सुपारी भी रखना चाहिए।

Image credits: social media

Chhath Puja में रानी चटर्जी के 10 देसी साड़ी लुक्स से लें इंस्पिरेशन

व्रती ही नहीं खरना के दिन फैमिली मेंबर भी भूल कर ना करें ये 5 काम

World Cup Final में सब देखेंगे मुड़कर, जब पहुंचेंगी पटोला साड़ी पहनकर

Tall Girls के लिए एकदम एसथेटिक है करिश्मा तन्ना के ये 10 एथनिक लुक