Hindi

Tall Girls के लिए एकदम एसथेटिक है करिश्मा तन्ना के ये 10 एथनिक लुक

Hindi

मोनोक्रोम लुक करें ट्राई

लंबी हाइट वाली लड़कियों को इस तरह के मोनोक्रोम लुक कर ट्राई करना चाहिए। जैसा करिश्मा तन्ना ने सेम पैटर्न की स्कर्ट, ब्लाउज और चुन्नी कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिल को कहे हां...

अगर आप अपनी हाइट को फ्लॉन्ट करना चाहती है और बहुत ज्यादा टॉल भी नहीं दिखना चाहती, तो इस तरीके की फ्रिल वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ इसी से मैच करता हुआ ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी देगी एसथेटिक लुक

लंबी हाइट वाली लड़कियों पर ब्लैक कलर बहुत अट्रैक्टिव लगता है। ऐसे में आप इस तरह के डीप नेक स्लीवलेस ब्लैक ब्लाउज के साथ ब्लैक सीक्वेंस वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड स्कर्ट करें ट्राई

लंबी हाइट वाली लड़कियों पर इस तरह की प्रिंटेड बॉर्डर वाली स्कर्ट भी बहुत खूबसूरत लगती है। इसके साथ ब्रालेट ब्लाउज पहनकर आप अपने लुक को एन्हांस कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडी फिटेड ड्रेस देगी सेक्सी लुक

टॉल गर्ल्स पर इस तरह की बॉडी फिटेड स्कर्ट बहुत स्टाइलिश लगती है और उसके साथ हॉल्टर नेक टॉप पहन कर आप अपने लुक को पूरा कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गाउन पर हाथ आजमाएं

अगर आप वेस्टर्न ड्रेस पहनना चाहती हैं तो लंबी हाइट की गर्ल्स इस तरह की लॉन्ग गाउन कैरी कर सकती हैं। इसके साथ केवल इयररिंग्स पहन कर अपने स्टाइल को कंप्लीट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

होरिजेंटल स्ट्राइप करें ट्राई

लंबी हाइट वाली लड़कियों को वर्टिकल स्ट्राइप्स की जगह होरिजेंटल स्ट्राइप ट्राई करना चाहिए। जैसे तस्वीर में करिश्मा तन्ना ने होरिजेंटल स्ट्राइप वाली साड़ी कैरी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

अनारकली सूट देगा एकदम रॉयल लुक

करिश्मा तन्ना की तरह आप इस तरीके का ब्लैक कलर का अनारकली सूट भी पहन सकती हैं। यह लंबी हाइट की लड़कियों पर बहुत खूबसूरत लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

काफ्तान लुक है स्टाइलिश

लंबी हाइट वाली लड़कियों पर इस तरह के काफ्तान सूट बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप चुनरी प्रिंट में शिफॉन या जॉर्जेट का इस तरह का काफ्तान सूट रेडी करवा सकती हैं।

Image credits: Instagram

लगेंगी कमसिन कली, जब पहनेंगी अनुष्का सेन की तरह 10 सूट

अहमदाबाद में देखने जा रहे India vs Australia मैच, तो घूम आए ये 10 जगह

Chhath Puja में पहनें विद्या बालन की 10 हैंडलूम साड़ी

सादा साड़ी भी लगेगी डिजाइनर, विंटर वेडिंग में चुनें काजोल के 7 ब्लाउज