Chhath Puja में पहनें विद्या बालन की 10 हैंडलूम साड़ी
Other Lifestyle Nov 17 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
पिंक व्हाइट मिक्स साड़ी
विद्या बालन की पिंक व्हाइट मिक्स हैंडलूम साड़ी काफी खूबसूरत लग रही है। छठ पूजा में आप इस तरह की साड़ी पहनकर अर्घ्य दे सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्राउन स्ट्रिप साड़ी
छठ पूजा में अर्ध्य के दौरान हैंडलूम की साड़ी पहनकर अर्घ्य देना शुभ माना जाता है। आप विद्या बालन के इस साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो कॉटन सिल्क साड़ी
व्रती अर्घ्य देने के बाद विद्या बालन के इस साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं। सब आपकी साड़ी की तारीफ जरूर करेंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
मैरुन बॉर्डर विथ व्हाइट प्रिटेंड साड़ी
विद्या बालन की व्हाइट प्रिटेंड साड़ी के साथ मैरुन बॉर्डर काफी खूबसूरत लग रहा है। घाट पर आप इस तरह की साड़ी पहनकर जा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ग्रीन हैंडलूम साड़ी
अगर आप प्लेन साड़ी पहनने की शौकीन है। तो छठ पर विद्या बालन के इस साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
विद्या बालन का क्लीसिक लुक
बड़े उम्र की छठ व्रती विद्या बालन के इस साड़ी लुक को चुरा सकती हैं। हैंडलूम साड़ी के साथ जिस तरह अदाकारा ने ब्लू ब्लाउज को पेयर किया है वो काफी सुंदर लग रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
कांजीवरम साड़ी
हाथों से बनी कांजीवरम साड़ी पहनने के बाद एक अलग ही लुक तो दिखाता है। आप छठ पर अर्ध्य के बाद इस तरह की साड़ी पहनकर पूजा अर्चना कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक ऑरेंज हैंडलूम साड़ी
छठ व्रती अर्घ्य देने के दौरान इस तरह की साड़ी भी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी 1000-5000 रुपए के बीच में आ जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
इन बातों का रखें ख्याल
छठ पूजा के दौरान ब्लैक साड़ी नहीं पहननी चाहिए। हाथ से बनी साड़ी का इस पर्व में महत्व होता है।