Hindi

सादा साड़ी भी लगेगी डिजाइनर, विंटर वेडिंग में चुनें काजोल के 7 ब्लाउज

Hindi

मिरर डिजाइन ब्लाउज

इस तस्वीर में काजोल ने पिंक कलर की सॉलिड साड़ी के साथ मिरर डिजाइन वाला बेहद स्टाइलिश ब्लाउज पहना है। काजोल का ब्लाउज थ्री फॉर्थ स्लीव का है और यह फ्रंट से डीप वी नेक स्टाइल का है। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन डिजाइन ब्लाउज

आप भी इस तरह का सीक्वेन डिजाइन ब्लाउज अपने लिए डिजाइन करवा सकती हैं। आप किसी भी सॉलिड कलर वाली साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज पहन सकती हें। ये विंटर में काफी कूल लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क पैटर्न हार्ट शेप ब्लाउज

काजोल का साड़ी के साथ-साथ ब्लाउज कलेक्शन कमाल का है। इस साड़ी के साथ काजोल ने सिंपल स्लीव्ज का ब्लाउज पहना है जिसका गला हार्ट शेप का है। इसे आप भी लोकल दर्जी आसानी से बनवा सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

शिफॉन स्लीव्स फुल ब्लाउज

अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राय करना चाहती हैं तो काजोल की तरह ऐसा फुल स्लीव्ज का शिफॉन ब्लाउज बनवा सकती हैं। कलर के हिसाब के आप किसी भी सॉलिड साड़ी के साथ इसे पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी स्टाइल ब्लाउज

आप भी काजोल की तरह सेमी हाफ स्लीव्ज का प्रिंटेड बनारसी स्टाइल ब्लाउज बनवाकर किसी भी सॉलिड कलर की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। ये आपको काफी रॉयल लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रिप डिजाइन ब्लाउज

आपको बता दें कि काजोल ने इस तस्वीर में फैशन डिजाइनर आइशा राओ का डिजाइन किया स्ट्रिप डिजाइन ब्लाउज पहना है और इसके साथ व्हाइट बेस वाली साड़ी वाकई कमाल लग रही है।

Image credits: instagram

जिम में दिखना है Hottie तो ट्राय करें Namrata Malla का ये लुक

लाल साड़ी पड़ेगी सबपर भारी, 7 नए डिजाइंस बनाएंगे छठ पूजा को खास

Chhath Puja में चार दिन क्या-क्या होता है, 36 घंटे व्रत की पूरी विधि

ननद-भाभी की तरह सर्दी में पहनें 8 सलवार सूट, फैशन लगेगा टिप-टॉप