ननद-भाभी की तरह सर्दी में पहनें 8 सलवार सूट, फैशन लगेगा टिप-टॉप
Other Lifestyle Nov 16 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
अनारकली विद शरारा
शरारा के साथ लॉन्ग अनारकली का ट्रेंड काफी पुराना है और यह एवरग्रीन फैशन बन चुका है। इसमें आपको कई फैब्रिक मिल जाएंगे। जिसे आप किसी विंटर वेडिंग के लिए भी रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्लाजो कुर्ती सेट
आप अगर एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो विंटर के लिए फुल स्लीव वाले प्लाजो सेट को ट्राई कर सकती हैं। ये दिखने में जितना स्टाइलिश होता है पहनने के बाद उतना ही कम्फर्टेबल होता है।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी लॉन्ग सूट
सर्दियों के लिए इस तरह के बनारसी लॉन्ग सूट काफी स्टाइलिश लगते हैं। इनको आप किसी भी पुरानी साड़ी से भी बनवा सकती हैं। इनको पहनने पर ठंड भी नहीं लगती है।
Image credits: instagram
Hindi
पैंट कुर्ता सेट
अगर आपको स्ट्रेट सूट सेट पहनना पसंद है तो इसके लिए आप ऐसे कुर्ते सेट को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको हैवी वर्क वाले सूट भी मिल जाएंगे। साथ ही लाइट वर्क वाले सूट भी मिलेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
चिकनकारी फ्रॉक सूट
बाजार में चिकनकारी फ्रॉक सूट में भी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। तस्वीर में आलिया का यह लुक देख सकती हैं, जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर का फुल स्लीव सूट पहना है। ये उनपर खूब जच रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
फुल स्लीव एंब्रायडरी सूट
इसमें आप कलर ऑप्शन कई सारे सर्च कर सकती हैं। इस तरीके के सूट पहनने में काफी कंफर्टेबल होते हैं। इस तरीके के सूट आपको मार्केट में 1000 से 2000 की रेंज में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
अनारकली स्टाइल सूट
अनारकली के साथ चूड़ीदार का ट्रेंड काफी पुराना है। हालांकि, अब अनारकली के साथ प्लाजो, शरारा और पैंट आदि ज्यादा चलन में हैं। इससे आपको बहुत अच्छा लुक मिल सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
को-ऑर्ड सलवार कमीज
को-ऑर्ड फैशन आजकल धूम मचा रहा है। एथनिक हो या वेस्टर्न, आपको हर तरह के आउटफिट्स में को-ऑर्डर स्टाइल दिख जाएगा। उनका ये रेट्रो लुक पार्टी में कमाल लगेगा।