Hindi

लाल साड़ी पड़ेगी सबपर भारी, 7 नए डिजाइंस बनाएंगे छठ पूजा को खास

Hindi

प्लेन जॉर्जेट साड़ी

छठ पूजा के मौके पर आ प्लेन पैटर्न की लाल साड़ी भी पहन सकती हैं। इसमें आपको शिफॉन से लेकर जॉर्जेट तक फैब्रिक आसानी से मिल जाएगा। साथ ही ये हर महिला के बजट में रहेगी।

Image credits: instagram
Hindi

सिंगल लाइन बॉर्डन वर्क साड़ी

एथनिक लुक के लिए कई महिलाएं छठ पूजा में इस तरह की सिंगल लाइन बॉर्डन वर्क साड़ी चुनती हैं। जो कि काफी सुंदर और सोबर लुक देती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल डिजाइन रेड साड़ी

फ्लोरल प्रिंट वर्क साड़ी देखने में काफी हैवी लुक देने में मदद करती है। इस तरह की खूबसूरत साड़ी आपको आसानी से मार्केट में मिल भी जाएगी। इसे आप अपने लुक को खास बनाने के लिए पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी

अगर आप रेडी टू वियर साड़ी पहनना चाहती हैं तो रेड कलर में आपको कई तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। ये आपको बेहद क्लासी लुक देने में मदद करेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड वर्क फ्लोरल साड़ी

इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस खूबसूरत साड़ी को आप बाद में भी किसी फंक्शन में पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल बूटी डिजाइन साड़ी

ज्यादातर महिलाओं के साड़ी कलेक्शन में इस तरह की ट्रेडिशनल बूटी डिजाइन साड़ियां होती हैं। अगर आपने अब तक इसे नहीं खरीदा है तो इस साल छठ पूजा के लिए इसी तरह की साड़ी चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

नेट फैब्रिक साड़ी

नेट का चलन एक बार फिर से काफी पसंद किया जा रहा है। इस खूबसूरत सीक्वेन बॉर्डर नेट साड़ी को आप खुद भी कस्टमाइज करवा सकती हैं।

Image credits: instagram

Chhath Puja में चार दिन क्या-क्या होता है, 36 घंटे व्रत की पूरी विधि

ननद-भाभी की तरह सर्दी में पहनें 8 सलवार सूट, फैशन लगेगा टिप-टॉप

दोस्त की शादी में अक्षरा सिंह की तरह 10 साड़ी पहन, बन जाएं छम्मक छल्लो

Tall Girls लगेंगी डॉल, पहनकर तो देखें कटरीना कैफ जैसी 10 साड़ियां