Hindi

लगेंगी कमसिन कली, जब पहनेंगी अनुष्का सेन की तरह 10 सूट

Hindi

मैरुन सूट

अनुष्का सेन मैरुन कलर के लॉन्ग स्ट्रेट सूट सेट में काफी प्यारी लग रही हैं। पर्व त्योहार के लिए उनका यह सूट डिजाइन परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक शरारा सेट

आज कल शरारा सेट काफी ट्रेंड में हैं। शॉर्ट घेरेदार सूट के साथ फ्लेयर्ड शरारा टीएनएज गर्ल पर काफी जमती है। अनुष्का की तरह एक शरारा सेट अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो अनारकली सूट

अनुष्का सेन येलो अनारकली सूट में अच्छी लग रही हैं। फुल स्लीव्स अनारकली सेट के साथ येलो पिंक और ब्लू प्रिटेंड दुपट्टा कैरी कर रखा है।

Image credits: Instagram
Hindi

पाकिस्तानी कुर्ता सेट

अगर आप कुछ सूट में कुछ दबंग स्टाइल रखना चाहती हैं तो फिर अनुस्का के इस लुक को रिक्रिएट कर सकी हैं। ब्लू चिकनकारी पाकिस्तानी कुर्ता के साथ प्लाजो पैंट को अनुष्का ने कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

घेरेदार ग्रीन अनारकली सूट

बाल वीर में मेहर का किरदार निभानी आने वाली अनुष्का के पार चिकनकारी सूट के अच्छे डिजाइन है। घेरेदार ग्रीन अनारकली सूट को आप शादी के सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

येलो सूट विथ व्हाइट शरारा

शरारा सेट में कुछ यूनिक डिजाइन लेने की ख्वाहिश रखती हैं, तो अनुष्का के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। येलो चिकनकारी शॉर्ट कुर्ता के साथ उन्होंने व्हाइट शरारा पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

शिफॉन लॉन्ग सूट

अगर आप ऑफिस गोइंग गर्ल हैं तो अनुष्का सेन के इस सूट को अपना बना सकती हैं। शिफॉन के कपड़े से बनी घेरेदार सूट उनपर काफी जंच रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस सूट

अनुष्का का यह सूट है ना काफी सुंदर। फुल चिकनकारी वर्क से बना यह स्लीवलेस सूट जब आप पहनकर निकलेंगी तो सब आपको ही देखते रह जाएंगें।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लेटी कलर सूट

ऑफ व्हाइट सूट के साथ स्लेटी कलर का लॉन्ग स्कर्ट पेयर करके अनुष्का ने एक अलग लुक क्रिएट किया है। मिनिमल मेकअप में वो अपना दुपट्टा लहरा रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सूट के साथ मेकअप कैसा रखें

जब भी आप चिकनकारी या फिर कम वर्क वाला सूट कैरी करती हैं तो मेकअप मिनिमल रखें। ज्वेलरी भी लाइट ही पहनें। क्योंकि ज्यादा मेकअप और ज्वेलरी आपके लुक को खराब कर सकती है। 

Image credits: Instagram

अहमदाबाद में देखने जा रहे India vs Australia मैच, तो घूम आए ये 10 जगह

Chhath Puja में पहनें विद्या बालन की 10 हैंडलूम साड़ी

सादा साड़ी भी लगेगी डिजाइनर, विंटर वेडिंग में चुनें काजोल के 7 ब्लाउज

जिम में दिखना है Hottie तो ट्राय करें Namrata Malla का ये लुक