Hindi

World Cup Final में सब देखेंगे मुड़कर, जब पहुंचेंगी पटोला साड़ी पहनकर

Hindi

गुजरात की पटोला साड़ी फेमस

गुजरात की पटोला साड़ी काफी फेमस है। बांधनी प्रिंट की साड़ी का क्रेज हर उम्र की महिलाओं को है। छोटे-छोटे प्रिंट वाली साड़ी बॉलीवुड दीवा भी पहनना पसंद करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अहमदाबाद से करें पटोला साड़ी की शॉपिंग

अगर आप अहमदाबाद भारत ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच देखने जा रही है तो फिर वहां से पटोला साड़ी जरूर खरीदें। हम आपको 7 शॉप के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से साड़ी खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

Neeru's Empori

सी जी रोड, अहमदाबाद स्थित नीरू एम्पोरियो से आप ऑरिजनल पटोला साड़ी खरीद सकती हैं। पटोला साड़ी की कई वैराइटी आपको यहां मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

Roopkala

सी जी रोड पर ही रूपकला साड़ी स्टोर है। यहां पर भी पारंपरिक और डिजाइनर पटोला साड़ी आपको मिल जाएंगी। रेशम से बनी साड़ी पहनकर आप World Cup Final 2023 मैच देखने जा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

Anupam Saree Collection

लाल दरवाजा, अहमदाबाद स्थित अनुपम साड़ी कलेक्शन भी रेशम से बनी पटोला साड़ी का अच्छा कलेक्शन रखते हैं। आप यहां से गुजरात की पारंपरिक साड़ी और ड्रेस खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

Sariya

लॉ गार्डन, अहमदाबाद में स्थित सरिया शॉप हमेशा से लोगों का प्रिय स्थान रहा है। यहां पर आपको ट्रेडिशनल साड़ियां अच्छी कीमत पर मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

Deepkala Silk Heritage

अहमदाबाद के दीपकाला सिल्क हेरिटेज अपने रेशम साड़ी संग्रह के लिए जाना जाता है। यहां पर बनारसी , कांजीवरम और पटोला साड़ी मिलती है। आप मैच देखने के बाद यहां शॉपिंग करने आ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

Asopalav

आश्रम रोड पर असोपालाव प्रसिद्ध साड़ी और एथनिक वियर के लिए फेमस स्टोर है। शादी और पर्व त्योहार के लिए यहां पर साड़ियों की अच्छी सीरीज होती है।

Image credits: asopala Instagram

Tall Girls के लिए एकदम एसथेटिक है करिश्मा तन्ना के ये 10 एथनिक लुक

लगेंगी कमसिन कली, जब पहनेंगी अनुष्का सेन की तरह 10 सूट

अहमदाबाद में देखने जा रहे India vs Australia मैच, तो घूम आए ये 10 जगह

Chhath Puja में पहनें विद्या बालन की 10 हैंडलूम साड़ी