Hindi

व्रती ही नहीं खरना के दिन फैमिली मेंबर भी भूल कर ना करें ये 5 काम

Hindi

छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना

छठ पर्व के दूसरे दिन खरना मनाया जा रहा है। इस दिन छठ व्रती चावल और गुड़ का खीर बनाती हैं। पूजा करने के बाद इसका सेवन करके 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

खरना के दिन का खास महत्व

छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना का खास महत्व है। व्रती जहां दिन भर निर्जला उपवास करती है। वहीं फैमिली को कुछ सावधानी बरतनी चाहिए। आइए बताते हैं 5 जरूरी बातें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्याज-लहसुन से दूर रहना चाहिए

छठ महापर्व का आगाज होते ही व्रत वाले घर में प्याज-लहसुन खाना बंद कर देना चाहिए। खरना के दिन फैमिली सदस्यों को बाहर का खाना नहीं खाना चाहिए जिसमें प्याज लहसुन हो।

Image credits: pexels
Hindi

घर में ना करें कलह

छठ महापर्व में किसी भी तरह की अशांति व्रत में खलल पैदा कर सकती है। इसलिए फैमिली के सदस्यों को कलह से बचना चाहिए। व्रती का खास ख्याल रखना चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

घर में गंदगी ना फैलाएं

पूजा और प्रसाद वाले स्थान के साथ-साथ पूरे घर की सफाई होनी चाहिए। दरवाजे और सड़कों की सफाई भी फैमिली सदस्यों को करना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

बिना स्नान के नहीं रहें

खरना के दिन फैमिली के हर सदस्य को सुबह उठकर नित्य क्रिया कर्म से निवृत हो जाना चाहिए। स्नान आदि करके भगवान का पूजन करना चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

गलत बातें मुंह से ना निकालें

खरना के दिन मन में किसी भी तरह का मैल नहीं होना चाहिए। सच्चे मन से इस दिन छठी मईया और आदित्य देव का ध्यान करना चाहिए। किसी के लिए गलत भावना नहीं लानी चाहिए।

Image Credits: Getty