Hindi

Chhath Puja में रानी चटर्जी के 10 देसी साड़ी लुक्स से लें इंस्पिरेशन

Hindi

रानी चटर्जी का देसी अंदाज

कॉटन साड़ी और मांग में सिंदूर लगाकर रानी चटर्जी बिल्कुल गांव की गोरी लग रही हैं। छठ पूजा में आप उनके लुक्स को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो साड़ी में रानी

खरना के दिन आप रानी चटर्जी के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। येलो साड़ी में वो अच्छी दिख रही हैं। मांग में पीले रंग की सिंदूर उनके लुक में चार-चांद लगा रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

अर्घ्य के दिन ऐसे हो तैयार

छठ पूजा के पहले दिन के अर्घ्य में आप रानी चटर्जी की तरह तैयार हो सकती हैं। साड़ी को उल्टा पल्लू करके पहनें। मांग से लेकर नाक के नीचे तक सिंदूर करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साड़ी में रानी का जलवा

अगर आप व्रती के साथ घाट पर जा रही हैं तो रानी के इस साड़ी लुक को चुरा सकती हैं। रेड साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी से साज श्रृंगार करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन साड़ी में रानी

ग्रीन ब्रासो साड़ी में रानी चटर्जी वैसे तो दबंग लुक दे रही हैं। आप भी छठ पूजा में इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं। कमर में कमरधनी लटकाना ना भूलें।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन शिफॉन साड़ी में रानी

ग्रीन शिफॉन की साड़ी के साथ रानी ने मैचिंग ज्वेलरी को पेयर किया है। माथे पर सिंदूर और बिंदी के साथ पूरे लुक को कंप्लीट किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी साड़ी

बिहार और यूपी में एंब्रॉयडरी साड़ी काफी फेमस है। छठ के मौके पर आप रानी चटर्जी की इस साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर तैयार हो सकती हैं। नई नवेली दुल्हन के लिए यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन बनारसी साड़ी

ग्रीन बनारसी साड़ी में रानी चटर्जी महारानी लुक दे रही हैं। छठ पर्व पर आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट रेड साड़ी

घुंघराले बाल, नाक में नथ और व्हाइट रेड साड़ी का साथ ..वाकई रानी चटर्जी इस लुक में गजब की हसीन लग रही हैं। छठ के मौके पर आप इस लुक को रिक्रिएट करके सबकी तारीफ पा सकती हैं।

Image Credits: Instagram