कॉटन साड़ी और मांग में सिंदूर लगाकर रानी चटर्जी बिल्कुल गांव की गोरी लग रही हैं। छठ पूजा में आप उनके लुक्स को कॉपी कर सकती हैं।
खरना के दिन आप रानी चटर्जी के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। येलो साड़ी में वो अच्छी दिख रही हैं। मांग में पीले रंग की सिंदूर उनके लुक में चार-चांद लगा रही है।
छठ पूजा के पहले दिन के अर्घ्य में आप रानी चटर्जी की तरह तैयार हो सकती हैं। साड़ी को उल्टा पल्लू करके पहनें। मांग से लेकर नाक के नीचे तक सिंदूर करें।
अगर आप व्रती के साथ घाट पर जा रही हैं तो रानी के इस साड़ी लुक को चुरा सकती हैं। रेड साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी से साज श्रृंगार करें।
ग्रीन ब्रासो साड़ी में रानी चटर्जी वैसे तो दबंग लुक दे रही हैं। आप भी छठ पूजा में इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं। कमर में कमरधनी लटकाना ना भूलें।
ग्रीन शिफॉन की साड़ी के साथ रानी ने मैचिंग ज्वेलरी को पेयर किया है। माथे पर सिंदूर और बिंदी के साथ पूरे लुक को कंप्लीट किया है।
बिहार और यूपी में एंब्रॉयडरी साड़ी काफी फेमस है। छठ के मौके पर आप रानी चटर्जी की इस साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर तैयार हो सकती हैं। नई नवेली दुल्हन के लिए यह लुक परफेक्ट है।
ग्रीन बनारसी साड़ी में रानी चटर्जी महारानी लुक दे रही हैं। छठ पर्व पर आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
घुंघराले बाल, नाक में नथ और व्हाइट रेड साड़ी का साथ ..वाकई रानी चटर्जी इस लुक में गजब की हसीन लग रही हैं। छठ के मौके पर आप इस लुक को रिक्रिएट करके सबकी तारीफ पा सकती हैं।