Hindi

हल्दी-मेहंदी से संगीत तक, खूब जचेंगे Ankita Lokhnade के 10 ज्वेलरी सेट

Hindi

डायमंड टच ज्वेलरी सेट

शिमरी और सीक्वेन लहंगा व साड़ी पर आप इस तरह की डायमंड टच ज्वेलरी सेट वियर कर सकती हैं। ये काफी रॉयल लुक देती है। इसे आप संगीत पर पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन और ब्लू स्टोन नेकलेस

अगर आप ऑफ व्हाइट और ब्लू कलर का लहंगा, साड़ी वियर कर रही हैं तो इसके साथ आप गोल्डन और ब्लू स्टोन वाली ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे नेकलेस बाजार से रेंट पर भी ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन ट्रेडिशनल ज्वेलरी

आप गले के नेकलेस से लेकर माथा पट्टी तक सेट डिजाइन में गोल्डन ट्रेडिशनल ज्वेलरी चुनें। बस आपको अपने ब्लाउज की नेकलाइन के हिसाब से इसे खरीदना होगा। जैसे कि चोकर या हैवी नेकलेस।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी पर्ल नेकलेस

आप इस तरह के हैवी पर्ल नेकलेस को हल्दी से लेकर मेहंदी तक पहन सकती हैं। लहंगे में अगर पेस्टल कलर के साथ ब्लू का टच दिया हुआ है तो ऐसे में ये नेकलेस सेट सबसे बेस्ट रहेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन वर्क ग्रीन पर्ल नेकलेस सेट

अगर आपके लहंगे का कलर लाल या पिंक कलर है तो आप इसके साथ स्टोन वर्क ग्रीन पर्ल वाले इस तरह के हैवी नेकलेस को वियर कर सकती हैं। ऐसी ज्वेलरी काफी अच्छी लगती है। 

Image credits: instagram
Hindi

वाइट पर्ल ज्वेलरी

इस तरह की वाइट पर्ल ज्वेलरी भी कमाल की लगती है। इसके साथ आप इयररिंग्स और मांग टीका भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह की ज्वेलरी आप बाजार से जाकर रेंट पर भी ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल नेकलेस डिजाइन

पर्ल नेकलेस डिजाइन को आप कई तरह के कपड़ों के साथ चुन सकती हैं। इस तरह के नेकलेस को आप अपनी शादी के बाद भी साड़ी पर वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑक्सिडाइज्ड सेट

ऑक्सिडाइज्ड जूलरी भले ही ट्रेडिशनल जूलरी से मिलता है लेकिन यह नए जमाने की जूलरी है, यही कारण है कि यह लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर हो रही है। इसको स्टर्लिंग सिल्वर से बनाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चोकर नेकलेस सेट

अगर आपकी बनारसी या सिल्क साड़ी है तो आप चोकर नेकलेस वियर कर सकती हैं। इस तरह के मल्टी लेयर नेकलेस काफी अच्छे लगते हैं, साथ ही ये स्टाइलिश लुक क्रिएट करते हैं। 

Image credits: instagram

लोकल टेलर संग बनें वोकल! सर्दी की शादी के लिए सिलवाएं 10 Suit Styles

छठ घाट पर लगेंगी फैशन क्वीन, जब तैयार होंगी अंकिता लोखंडे की तरह

Shweta Sharda ने 16 की उम्र में छोड़ा घर, 23 साल में रचेंगी इतिहास!

महारानी की साड़ी की थी दुनिया दीवानी! जानें Gayatri Devi का शिफॉन फैशन