शरारा के साथ शॉर्ट अनारकली का ट्रेंड काफी पुराना है और यह एवरग्रीन फैशन बन चुका है। आप इसके फैब्रिक और पैटर्न में बदलाव कराकर डिजाइन करवा सकती हैं।
चूड़ीदार पैजामा सिंपल से सिंपल कुर्ते के साथ भी यदि आप कैरी कर लें, तो आपको बहुत अच्छा लुक मिल सकता है। आप चाहें को हैवी लॉन्ग कुर्ते पर भी चूड़ीदार पहन सकती हैं।
को-ऑर्ड फैशन आजकल धूम मचा रहा है। एथनिक हो या वेस्टर्न, आपको हर तरह के आउटफिट्स में को-ऑर्डर स्टाइल दिख जाएगा। को-ऑर्ड में सलवार की जगह आप स्कर्ट भी चुन सकती हैं।
आप चाहें तो गीता कपूर की तरह ऐसा अंगरखा स्टाइल कुर्ते भी बनवा सकती हैं। प्लाजो व पैजामा के साथ आप ऑर्गेंजा फैब्रिक का सूट सिलवा कर दुपट्टा कैरी करें।
ऑफ व्हाइट कलर के इस एथनिक आउटफिट में गीता कमाल की नजर आ रही हैं। आप भी इस सूट को किसी पुरानी ऑर्गेंजा या शिफॉन साड़ी से रीक्रिएट करा सकती हैं। इस पर स्टोन वर्क भी करा सकती हैं।
आप इस तरह का गोटा पट्टी सलवार सूट भी शादी-पार्टी के लिए चुन सकती हैं। प्लाजो, शरारा और पैंट के साथ ये बहुत सटीक बैठती है।
आजकल एंब्रायडरी डिजाइन अनारकली सूट का खूब ट्रेंड देखा जा रहा है। आप चाहें तो इन्हें किसी अच्छे लोकल डिजाइनर से डिजाइन भी करा सकती हैं। इसे कैरी कर आप कमाल दिखेंगी।
अगर आपको शादी जैसे इवेंट के लिए चंदेरी स्टाइल सूट तैयार कराना है, तो थोड़ा हैवी फैब्रिक लें। इससे आपको अच्छा पार्टी लुक मिल जाएगा।
इस तस्वीर में गीता ने प्लेन जॉर्जेट सूट पहना हुआ है, जिसे आप किसी वेडिंग फंक्शन के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं। बाजार में आपको 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में ऐसे सूट मिल जाएंगे।