आप प्रिंटेड स्टाइल में ऐसी लहरिया साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। ये दिखने में काफी अच्छी लगती है। खास बात ये है कि इसे शादीशुदा से लेकर अनमैरिड लड़कियां भी पहन सकती हैं।
अगर आप कुछ सिंपल साड़ी डिजाइन को सर्च कर रही हैं तो इसके लिए आप बॉर्डर वर्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके की साड़ी आपको प्लेन वर्क विद बॉर्डर भी मिलेगी।
कंट्रास्ट ब्लाउज और ज्वेलरी के साथ आप ऐसी ब्लॉक प्रिंट गोल्डन लेस साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसके बाद आपका लुक काफी खूबसूरत लगेगा। इसमें कलर ऑप्शन आप अपने हिसाब से ले सकती हैं।
मार्केट में इस तरीके की साड़ी आपको 500 से लेकर 1000 रुपये में मिल जाएगी। आप पैटर्न और बॉर्डर डिजाइर अपने हिसाब से चुन सकती हैं। ऐसी साड़ी पर गोल्डन ज्वैलरी कमाल की लगती है।
रोजाना पहनने और कहीं आने जाने के लिए ऐसी फ्लोवर प्रिंट जॉर्जेट साड़ी बेस्ट है। इसे आप अपनी सासू मां को गिफ्ट कर सकती हैं। इसे देखकर वो भी बहुत खुश हो जाएंगी।
लाइट बॉर्डर शेड में इस तरह की साड़ी आप कई तरह की पोल्का स्टाइल प्रिंट ले सकती हैं। अनुपमा की ये रामा ग्रीन साड़ी बहुत की कमाल की लग रही है।
अनुपमा की साड़ी चॉाइस कमाल की है। चाहे तो आप घर में मां या सास को गिफ्ट करने के लिए इसे ऑप्शन में रख सकती हैं। इसके साथ मैटलिक ज्वेलरी पेयर करें।
लाइट वेट साड़ियों की शौकीन हैं तो ऐसा डिजाइन देख सकती हैं। ऐसी स्मॉल प्रिंट लीफ डिजाइन साड़ी हमेशा आपको फ्रेश लुक देगी। इसके साथ जूड़ा काफी जचेगा।
थोड़ी हैवी स्टाइल वाला लुक चाहती हैं तो ऐसी एंब्रायडरी स्टाइल साड़ी चुनें। इसके साथ आप फ्लोरल कलर का ब्लाउज चुनें। साथ ही चूड़ी भी इसी के मैचिंग की लें।
सिफॉन की साड़ियां एवरग्रीन हैं। ये आपको हर मौके पर स्टाइलिश लुक देती हैं। साथ ही इसके ब्रॉड बॉर्डर आपको एलिगेंट लुक देती हैं।