Hindi

सास का दिल हो जाएगा गार्डन-गार्डन, गिफ्ट दें अनुपमा जसी 10 सादा साड़ी

Hindi

डबल शेड लहरिया साड़ी

आप प्रिंटेड स्टाइल में ऐसी लहरिया साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। ये दिखने में काफी अच्छी लगती है। खास बात ये है कि इसे शादीशुदा से लेकर अनमैरिड लड़कियां भी पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बॉर्डर वर्क साड़ी

अगर आप कुछ सिंपल साड़ी डिजाइन को सर्च कर रही हैं तो इसके लिए आप बॉर्डर वर्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके की साड़ी आपको प्लेन वर्क विद बॉर्डर भी मिलेगी।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लॉक प्रिंट गोल्डन लेस

कंट्रास्ट ब्लाउज और ज्वेलरी के साथ आप ऐसी ब्लॉक प्रिंट गोल्डन लेस साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसके बाद आपका लुक काफी खूबसूरत लगेगा। इसमें कलर ऑप्शन आप अपने हिसाब से ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बूटी स्टाइल बॉर्डर साड़ी

मार्केट में इस तरीके की साड़ी आपको 500 से लेकर 1000 रुपये में मिल जाएगी। आप पैटर्न और बॉर्डर डिजाइर अपने हिसाब से चुन सकती हैं। ऐसी साड़ी पर गोल्डन ज्वैलरी कमाल की लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोवर प्रिंट जॉर्जेट साड़ी

रोजाना पहनने और कहीं आने जाने के लिए ऐसी फ्लोवर प्रिंट जॉर्जेट साड़ी बेस्ट है। इसे आप अपनी सासू मां को गिफ्ट कर सकती हैं। इसे देखकर वो भी बहुत खुश हो जाएंगी।  

Image credits: instagram
Hindi

पोल्का स्टाइल प्रिंट रामा ग्रीन साड़ी

लाइट बॉर्डर शेड में इस तरह की साड़ी आप कई तरह की पोल्का स्टाइल प्रिंट ले सकती हैं। अनुपमा की ये रामा ग्रीन साड़ी बहुत की कमाल की लग रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

यलो शेड सेमी प्रिंटेड साड़ी

अनुपमा की साड़ी चॉाइस कमाल की है। चाहे तो आप घर में मां या सास को गिफ्ट करने के लिए इसे ऑप्शन में रख सकती हैं। इसके साथ मैटलिक ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: instagram
Hindi

स्मॉल प्रिंट लीफ डिजाइन साड़ी

लाइट वेट साड़ियों की शौकीन हैं तो ऐसा डिजाइन देख सकती हैं। ऐसी स्मॉल प्रिंट लीफ डिजाइन साड़ी हमेशा आपको फ्रेश लुक देगी। इसके साथ जूड़ा काफी जचेगा।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रायडरी स्टाइल साड़ी

थोड़ी हैवी स्टाइल वाला लुक चाहती हैं तो ऐसी एंब्रायडरी स्टाइल साड़ी चुनें। इसके साथ आप फ्लोरल कलर का ब्लाउज चुनें। साथ ही चूड़ी भी इसी के मैचिंग की लें।

Image credits: instagram
Hindi

डबल शेड प्रिंटेड शिफॉन साड़ी

सिफॉन की साड़ियां एवरग्रीन हैं। ये आपको हर मौके पर स्टाइलिश लुक देती हैं। साथ ही इसके ब्रॉड बॉर्डर आपको एलिगेंट लुक देती हैं। 

Image credits: instagram

दोस्त की शादी में लगना है शहजादी, तो खरीदें फतिमा सना शेख सी 10 साड़ी

1 हज़ार से कम है Namrata Malla के अनारकली सूट की कीमत, मिलेगा पूरा सेट

नई बहू से लेकर सास तक, सबकी पहली पसंद हैं ये 10 सलवार सूट

सादा साड़ी दिखेगी 100 टका डिजाइनर, कंट्रास्ट में पहनें 8 फ्लोरल ब्लाउज