Hindi

अनुष्का शर्मा का DIY केला हेयर मास्क: बालों की हर समस्या का समाधान

Hindi

दो बच्चों की मां फिर भी लहलहाते बाल

अनुष्का शर्मा दो बच्चों की मां हैं, बावजूद इसके उनके बाल काफी अच्छे हैं। इसके पीछे वजह है उनका नेचुरल केला हेयर मास्क। जिसे वो हर वीक लगाती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

केले के हेयरमास्क बनाने की सामग्री

दो पके हुए केले, आधा कप दूध या दही और 1-2 चम्मच शहद इस हेयर मास्क के लिए जरूरत पड़ती है। आप अपने बालों के लेंथ के अनुसार मात्रा कम ज्यादा कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कैसे बनाएं हेयर मास्क

पहले केले को मैश करें। पेस्ट को पूरी तरह स्मूद बना लें। फिर इसमे दूध या दही मिलाएं। फिर इसमें शहद डालें। आप चाहें तो तीनों एक बार मिक्सी में डालकर भी पीस कते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बालों में लगाएं

इसके बाद इस हेयर मास्क को बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक अच्छे से लगाएं। इसे 30-40 मिनट तक बालों में लगा रहने दें। गुनगुने पानी और हल्के शैम्पू से धो लें।

Image credits: social media
Hindi

कैसे करता है काम

दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड स्कैल्प को शांत करता है और खुजली कम करता है। इसके साथ शहद बालों को मॉइस्चराइज करता है और स्कैल्प को साफ रखता है।

Image credits: social media
Hindi

कब लगाएं?

इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करें। नियमित रूप से लगाने से डैंड्रफ कम होगा, बाल मजबूत और चमकदार बनेंगे।

Image credits: social media

35+ में मॉम के हुस्न का चलेगा जादू, पहनें सोनम कपूर जैसी 5 ड्रेस

लगेंगी बीवी नं 1, जब फुल कवरेज में पहनेंगी बिपाशा बसु जैसी साड़ी

मम्मी टमी होगा Perfect Hide, चुनें राजपुताना स्टाइल वाले ब्लाउज ऑप्शन

44 में झलकेगी 22 वाली अदा, शोहर को रिझाने पहनें किम शर्मा सी साड़ी