3+ बेटी लगेगी गुड्डी पटाखा! Baisakhi पर पहनाएं पटियाला सेट
Other Lifestyle Apr 14 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
एंब्रायडरी वाला पटियाला सूट सेट
एंब्रायडरी वर्क वाला सूट बच्चों के लिए त्योहारी वाइब देता है। सिल्क या कॉटन-सिल्क बेस पर एंब्रायडरी वर्क कुर्ता और कंट्रास्ट पटियाला रिच लुक देगा। बिटिया के लिए ब्राइट रंग चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
लहरिया स्टाइल पटियाला सेट
लहरिया स्टाइल पटियाला सेट, बैसाखी के लिए एकदम परफेक्ट है। इसमें कलरफुल रंगों का यूज किया गया है जो बिटिया को बिल्कुल देसी पंजाबी कुड़ी जैसा लुक देगा। इसे मोजड़ी के साथ पहनाएं।
Image credits: instagram
Hindi
सितारा वर्क पटियाला सेट
आप चाहती हैं कि बिटिया कुछ चटक और चमकदार पहने, तो सितारा वर्क वाला पटियाला सेट बढ़िया रहेगा। इसमें हल्का वर्क होता है जो बच्चों पर बहुत फबता है। बैसाखी के दिन ये धूप में चमकेगा।
Image credits: social media
Hindi
हैवी लेस वर्क पटियाला सेट
थोड़ा हटके लुक के लिए कट स्लीव पटियाला सूट चुनें। इसमें हैवी लेस वर्क सिंपल कुर्ता और फ्लेयर्ड पटियाला चुनें, जो बिटिया को मॉडर्न-टच के साथ ट्रेडिशनल लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
चिकनकारी कुर्ती और कॉटन पटियाला सेट
अगर गर्मी का ध्यान रखना है, तो कॉटन बेस वाला पटियाला बढ़िया रहेगा। इसे आप हल्के रंगों में चुन सकती हैं। चिकनकारी कुर्ती और कॉटन पटियाला सेट सही कॉम्बिनेशन रहेगा।