Hindi

Mismatched है नया फैशन ! कंट्रास्ट दुपट्टा से पाएं परफेक्ट देसी स्टाइल

Hindi

पिंक सूट विद व्हाइट दुपट्टा

मैचिंग से हटकर इस बार मिचमैच लुक ट्राई करें। जो सूट की खूबसूरती बढ़ाने के साथ आपको भी रॉयल दिखाएगा। यहां पर पिंक सूट संग हैवी वर्क व्हाइट दुपट्टा है। ये पार्टी के लिए बेस्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लू सूट विद येलो दुपट्टा

आपके पास ब्लू सूट है तो इसे किसी भी गोटापट्टी या फिर नेट दुपट्टा संग स्टाइल कर क्लासिक लुक दे सकती हैं। आजकल कंट्रास्ट लुक बहुत ज्यादा डिमांड में हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑरेंज-पिक सलवार सूट

ऑरेंज-पिंक कॉम्बीनेशन कभी निराश नहीं करता है। चटक रंग पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऐसे सूट ऑनलाइन-ऑनलाइन बड़े आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन सूट विद प्रिंटेड दुपट्टा

साटन सूट हो या प्लेन कुर्ती प्रिंटेड दुपट्टा सभी के साथ मैच कर जाता है। ऐसे में वॉर्डरोब में सिल्क या हैंडलूम फैब्रिक का दुपट्टा होना चाहिए जो रॉयल लुक देने में हमेशा मदद करेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

अनारकली सूट के साथ बनारसी दुपट्टा

पीला रंग के साथ बनारसी दुपट्टा स्टनिंग लगता है। पास में कोई येलो अनारकली कुर्ती है तो इसे कंट्रास्ट रंग में बनारसी पिंक दुपट्टा संग स्टाइल करें। साथ में मैचिंग ज्वेलरी कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रीन सूट संग सिल्क दुपट्टा

ग्रीन और पर्पल कॉम्बिनेशन सुनने में अजीब है पर लुक कमाल का देता है। आप किसी भी डार्क या हल्के ग्रीन रंग के सूट को बनारसी पर्पल दुपट्टा संग स्टाइल कर कंट्रास्ट लुक रिक्रिएट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन सूट के साथ सिल्क दुपट्टा

साटन सलवार सूट में प्रिंटेड फुलकारी दुपट्टा बहुत जंचता है। यहां तो सिल्क फैब्रिक पर इसे तैयार किया गया है। हालांकि ये महंगा होगा आप इसे लाइटवेट फुलकारी दुपट्टा संग भी पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest

सुहागरात पर टूटेगा पति के सब्र का बांध, पहनें Nia Sharma सी 6 ब्लाउज

Pigmented Dark Lips को दें ग्लॉसी टच, ये 6 Lipstick Shades हैं गेमचेंजर!

कांच या ब्रास नहीं... जानू के नाम का पहनें चूड़ा, पतिदेव चूमेंगे हाथ

छोरों के राज में छोरी लगेगी पटाखा, पहनें सरगुन मेहता से साड़ी-ब्लाउज