मैचिंग से हटकर इस बार मिचमैच लुक ट्राई करें। जो सूट की खूबसूरती बढ़ाने के साथ आपको भी रॉयल दिखाएगा। यहां पर पिंक सूट संग हैवी वर्क व्हाइट दुपट्टा है। ये पार्टी के लिए बेस्ट है।
आपके पास ब्लू सूट है तो इसे किसी भी गोटापट्टी या फिर नेट दुपट्टा संग स्टाइल कर क्लासिक लुक दे सकती हैं। आजकल कंट्रास्ट लुक बहुत ज्यादा डिमांड में हैं।
ऑरेंज-पिंक कॉम्बीनेशन कभी निराश नहीं करता है। चटक रंग पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऐसे सूट ऑनलाइन-ऑनलाइन बड़े आराम से मिल जाएंगे।
साटन सूट हो या प्लेन कुर्ती प्रिंटेड दुपट्टा सभी के साथ मैच कर जाता है। ऐसे में वॉर्डरोब में सिल्क या हैंडलूम फैब्रिक का दुपट्टा होना चाहिए जो रॉयल लुक देने में हमेशा मदद करेगा।
पीला रंग के साथ बनारसी दुपट्टा स्टनिंग लगता है। पास में कोई येलो अनारकली कुर्ती है तो इसे कंट्रास्ट रंग में बनारसी पिंक दुपट्टा संग स्टाइल करें। साथ में मैचिंग ज्वेलरी कैरी करें।
ग्रीन और पर्पल कॉम्बिनेशन सुनने में अजीब है पर लुक कमाल का देता है। आप किसी भी डार्क या हल्के ग्रीन रंग के सूट को बनारसी पर्पल दुपट्टा संग स्टाइल कर कंट्रास्ट लुक रिक्रिएट करें।
साटन सलवार सूट में प्रिंटेड फुलकारी दुपट्टा बहुत जंचता है। यहां तो सिल्क फैब्रिक पर इसे तैयार किया गया है। हालांकि ये महंगा होगा आप इसे लाइटवेट फुलकारी दुपट्टा संग भी पहन सकती हैं।