बैसाखी हो या कोई और पारंपरिक पूजा त्योहार आप अपने हाथों को पिया के नाम से सजाएं। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा। इसमें स्टोन से चूड़े को सजाया गया है, जो बहुत खूबसूरत नजर आ रहा।
अगर आप चूड़ा नहीं चूड़ी पहनना चाहती हैं तो भी आप अपने पति के नाम वाले बैंगल को चूड़ियों के बीच में पहनें जो आपके हाथों की शोभा बढ़ा देगा।
अपने शादी वाले दिन को याद करना चाहते हैं तो आप अपने हाथों में ब्राइडल चूड़ा पहनें। इसमें अपने पति के नाम लिखवाएं। ये आपके खास दिन को और भी स्पेशल बना देगा।
मंत्र लिखा चूड़ा अपके लुक को बेहद आकर्षक बनाएगा। आप भीड़ में सबसे अलग और प्यारी नजर आएंगी। पति आपके हाथों को चूमे बिन नहीं रह पाएंगे।
पति के नाम और कप्लस की फोटो वाला चूड़ा किसे पसंद नहीं आएगा। आप बैसाखी पर अपने लुक को स्टाइलिश और फैबुलेस लुक देना चाहती हैं, तो ये चूड़ा पहनें।
फ्लावर डिजाइन नेम चूड़ा बेहद यूनिक और खास है। ये हैवी डिजाइन वाला चूड़ा अपके लुक को पटोला टच देगा। ऐसे चुड़ा साड़ी या सूट के साथ पहन सकती हैं।