छोरों के राज में छोरी लगेगी पटाखा, पहनें सरगुन मेहता से साड़ी-ब्लाउज
Hindi

छोरों के राज में छोरी लगेगी पटाखा, पहनें सरगुन मेहता से साड़ी-ब्लाउज

1. चमकीली साड़ी-स्ट्रैप ब्लाउज
Hindi

1. चमकीली साड़ी-स्ट्रैप ब्लाउज

अपने लुक को अपग्रेड करना चाहती हैं तो आप सरगुन मेहता की स्टाइल कॉपी कर सकती हैं। आप पार्टी में चकमीली ब्लैक साड़ी के साथ स्ट्रैप ब्लाउज कैरी करें। इससे आपका लुक क्लासी दिखेगा।

Image credits: instagram
2. हैवी वर्क साड़ी-डोरी ब्लाउज
Hindi

2. हैवी वर्क साड़ी-डोरी ब्लाउज

आप इन हाउस फंक्शन में हैवी वर्क वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप डोरी वाला ब्लाउज स्टाइल करें। घर आने वाले मेहमान आपके शानदार लुक की तारीफ करेंगे।

Image credits: instagram
3. शिमरी साड़ी-ऑफ शोल्डर ब्लाउज
Hindi

3. शिमरी साड़ी-ऑफ शोल्डर ब्लाउज

सहेली की शादी में आप पिंक शिमरी साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनें। इससे आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे। शादी में सबकी नजर आप पर रहेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

4. प्रिंटेड साड़ी- स्लीवलेस ब्लाउज

प्रिंटेड सिल्क साड़ी के साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। आप गर्मियों में इसे  ऑफिस में भी पहन सकती हैं। इससे कूल-कूल महसूस होगा और गर्मी से राहत मिलेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

5. जॉर्जेट साड़ी-हैवी ब्लाउज

रेड गोल्डन बॉर्डर जॉर्जेट साड़ी के साथ हैवी वर्क ब्लाउज कैरी करें। इस ब्लाउज में मोतियों के साथ जरी के धागों से काम किया हुआ है। ये साड़ी लुक आप शादी- पार्टी में स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

6. क्रेप साड़ी-डिजाइनर ब्लाउज

क्रेप साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज खूब जंचेगा। इस साड़ी के साथ रेड फ्लावर कट स्टाइल वाला ब्लाउज है, जो लुक वाइज काफी ग्रेसफुल लगेगा। इसे आप नाइट पार्टी में भी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

7. नेट साड़ी-स्लीवलेस ब्लाउज

नेट की चमकीली साड़ी के साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं। ये लुक आप किटी पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। इससे बाकी लेडीज पर आपका इम्प्रेशन शानदार पड़ेगा।।

Image credits: instagram

15min में मिलेगी Sai Pallavi सी बेदाग स्किन,जानें समर स्किनकेयर रूटीन

धोती सूट में पाएं ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक, मुंडे भी लेंगे बलाइयां

डोरी से बांधे सुहागरात की डोर! पहनें Mahira Sharma जैसे बैकलेस ब्लाउज

English मैम लगेंगी आप! बनाएं Shraddha Kapoor सी 7 Hairstyle