अपने लुक को अपग्रेड करना चाहती हैं तो आप सरगुन मेहता की स्टाइल कॉपी कर सकती हैं। आप पार्टी में चकमीली ब्लैक साड़ी के साथ स्ट्रैप ब्लाउज कैरी करें। इससे आपका लुक क्लासी दिखेगा।
आप इन हाउस फंक्शन में हैवी वर्क वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप डोरी वाला ब्लाउज स्टाइल करें। घर आने वाले मेहमान आपके शानदार लुक की तारीफ करेंगे।
सहेली की शादी में आप पिंक शिमरी साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनें। इससे आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे। शादी में सबकी नजर आप पर रहेंगी।
प्रिंटेड सिल्क साड़ी के साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। आप गर्मियों में इसे ऑफिस में भी पहन सकती हैं। इससे कूल-कूल महसूस होगा और गर्मी से राहत मिलेंगी।
रेड गोल्डन बॉर्डर जॉर्जेट साड़ी के साथ हैवी वर्क ब्लाउज कैरी करें। इस ब्लाउज में मोतियों के साथ जरी के धागों से काम किया हुआ है। ये साड़ी लुक आप शादी- पार्टी में स्टाइल करें।
क्रेप साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज खूब जंचेगा। इस साड़ी के साथ रेड फ्लावर कट स्टाइल वाला ब्लाउज है, जो लुक वाइज काफी ग्रेसफुल लगेगा। इसे आप नाइट पार्टी में भी पहन सकती हैं।
नेट की चमकीली साड़ी के साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं। ये लुक आप किटी पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। इससे बाकी लेडीज पर आपका इम्प्रेशन शानदार पड़ेगा।।