Hindi

15min में मिलेगी Sai Pallavi सी बेदाग स्किन,जानें समर स्किनकेयर रूटीन

Hindi

CTM रूटीन (क्लिंजिंग-टोनिंग-मॉइस्चराइजिंग)

साईं पल्लवी क्लिंजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग रूटीन सबसे पहले फॉलो करती हैं। क्लिंजिंग से त्वचा साफ होता है। टोनिंग से पोर्स टाइट होता है। मॉइस्चराइजिंग से स्किन हाइड्रेट होता है।

Image credits: instagram
Hindi

हाइड्रेशन है सीक्रेट

साईं पल्लवी दिनभर में कम से कम 7-8 गिलास पानी जरूर पीती हैं। इससे स्किन सॉफ्ट, फ्रेश और हेल्दी बनी रहती है। गर्मियों में ज्यादा से ज्यादा पानी और नारियल पानी का सेवन करें।

Image credits: instagram
Hindi

मिनिमल मेकअप लुक

साईं नैचुरल ब्यूटी में विश्वास रखती हैं और बहुत कम मेकअप करती हैं। गर्मियों में मेकअप बंद करने से एक्ने ब्रेकआउट्स से राहत मिलती है। स्किन को खुलकर सांस लेने का मौका मिलता है।

Image credits: Social Media
Hindi

DIY फेस पैक का कमाल

साईं  घर पर बनाए गए फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं। हल्दी, दही और शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाती हैं। फिर 15 मिनट में धो देती हैं। ये सन टैनिंग कम करता है और रेडनेस भी घटाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

फिटनेस और डाइट का ध्यान

साईं पल्लवी हर दिन हेल्दी डाइट फॉलो करती हैं जिसमें होता है, हरी सब्ज़ियां और फल होते हैं। इसके साथ नियमित एक्सरसाइज करती हैं। जिसकी वजह से स्किन ग्लो करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

सनस्क्रीन है स्किन का गार्ड

साईं पल्लवी धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना कभी नहीं भूलतीं। यह UV किरणों से सुरक्षा देता है सनबर्न और टैनिंग से बचाता है।

Image credits: Instagram

धोती सूट में पाएं ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक, मुंडे भी लेंगे बलाइयां

डोरी से बांधे सुहागरात की डोर! पहनें Mahira Sharma जैसे बैकलेस ब्लाउज

English मैम लगेंगी आप! बनाएं Shraddha Kapoor सी 7 Hairstyle

नीता अंबानी के साड़ी लुक को करें रिक्रिएट, दिखेंगी राजघराने की बहू