साईं पल्लवी क्लिंजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग रूटीन सबसे पहले फॉलो करती हैं। क्लिंजिंग से त्वचा साफ होता है। टोनिंग से पोर्स टाइट होता है। मॉइस्चराइजिंग से स्किन हाइड्रेट होता है।
साईं पल्लवी दिनभर में कम से कम 7-8 गिलास पानी जरूर पीती हैं। इससे स्किन सॉफ्ट, फ्रेश और हेल्दी बनी रहती है। गर्मियों में ज्यादा से ज्यादा पानी और नारियल पानी का सेवन करें।
साईं नैचुरल ब्यूटी में विश्वास रखती हैं और बहुत कम मेकअप करती हैं। गर्मियों में मेकअप बंद करने से एक्ने ब्रेकआउट्स से राहत मिलती है। स्किन को खुलकर सांस लेने का मौका मिलता है।
साईं घर पर बनाए गए फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं। हल्दी, दही और शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाती हैं। फिर 15 मिनट में धो देती हैं। ये सन टैनिंग कम करता है और रेडनेस भी घटाता है।
साईं पल्लवी हर दिन हेल्दी डाइट फॉलो करती हैं जिसमें होता है, हरी सब्ज़ियां और फल होते हैं। इसके साथ नियमित एक्सरसाइज करती हैं। जिसकी वजह से स्किन ग्लो करती है।
साईं पल्लवी धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना कभी नहीं भूलतीं। यह UV किरणों से सुरक्षा देता है सनबर्न और टैनिंग से बचाता है।