मिरर वर्क आजकल खूब ट्रेंड में है, ऐसे में आप अपनी ब्लाउज की सुंदरता और स्टाइल को बढ़ाने का सोच रही हैं, तो निया शर्मा की तरह से स्टाइलिश ब्लाउज पहन सकती हैं।
साड़ी लहंगे के साथ है सिंपल और प्लेन ब्लाउज पीस तो कोई बात नहीं इस तरह निया शर्मा की तरह ब्लाउज को प्लेन कट स्लीव लुक देकर साड़ी की सुंदरता बढ़ा सकती हैं।
सिंपल-सोबर लेकिन चाहिए बोल्ड लुक तो तन की सुंदरता को बढ़ाने के लिए सिलवाएं इस तरह के खूबसूरत और स्टाइलिश वेलवेट वी नेकलाइन वाली ब्लाउज।
स्टाइलिश और मॉडर्न लुक लिए आप इस तरह मधुबाला स्टाइल ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं, ये देगी आपके साड़ी और लहंगे को डिजाइनर लुक।
फर्स्ट नाइट के लिए बनवा रही हैं, ब्लाउज तो इस तरह के खूबसूरत फुल स्लीव के साथ पर्ल एंब्रॉयडरी ब्लाउज आपकी साड़ी और लहंगे को देगी स्टाइलिश लुक।
हॉट और बोल्ड लुक चाहिए तो लहंगे के लिए आप इस तरह के स्टाइलिश स्ट्रेप वाली खूबसूरत ब्लाउज ले सकती हैं, ये आपके साड़ी और लहंगे को देगी क्लासी लुक।