मिरर वर्क आजकल खूब ट्रेंड में है, ऐसे में आप अपनी ब्लाउज की सुंदरता और स्टाइल को बढ़ाने का सोच रही हैं, तो निया शर्मा की तरह से स्टाइलिश ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram Nia Sharma
Hindi
प्लेन कट स्लीव ब्लाउज
साड़ी लहंगे के साथ है सिंपल और प्लेन ब्लाउज पीस तो कोई बात नहीं इस तरह निया शर्मा की तरह ब्लाउज को प्लेन कट स्लीव लुक देकर साड़ी की सुंदरता बढ़ा सकती हैं।
Image credits: Instagram Nia Sharma
Hindi
वेलवेट वी नेकलाइन ब्लाउज
सिंपल-सोबर लेकिन चाहिए बोल्ड लुक तो तन की सुंदरता को बढ़ाने के लिए सिलवाएं इस तरह के खूबसूरत और स्टाइलिश वेलवेट वी नेकलाइन वाली ब्लाउज।
Image credits: Instagram Nia Sharma
Hindi
मधुबाला डिजाइन ब्लाउज
स्टाइलिश और मॉडर्न लुक लिए आप इस तरह मधुबाला स्टाइल ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं, ये देगी आपके साड़ी और लहंगे को डिजाइनर लुक।
Image credits: Instagram Nia Sharma
Hindi
पर्ल एंब्रॉयडरी फुल स्लीव ब्लाउज
फर्स्ट नाइट के लिए बनवा रही हैं, ब्लाउज तो इस तरह के खूबसूरत फुल स्लीव के साथ पर्ल एंब्रॉयडरी ब्लाउज आपकी साड़ी और लहंगे को देगी स्टाइलिश लुक।
Image credits: Instagram Nia Sharma
Hindi
हॉल्टर नेक स्ट्रेप ब्लाउज
हॉट और बोल्ड लुक चाहिए तो लहंगे के लिए आप इस तरह के स्टाइलिश स्ट्रेप वाली खूबसूरत ब्लाउज ले सकती हैं, ये आपके साड़ी और लहंगे को देगी क्लासी लुक।