मोतियों के लटकन वाला ब्लाउज इन दिनों ट्रेंड में है। आप अपने लुक को सबसे अलग और खास बनाना चाहती हैं तो आप अपन टेलर को ये डिजाइन भेजे। ये आपके लुक को फैबुलेस टच देगा।
शादी में पहनना हो लहंगा या साड़ी अपने ब्लाउज को दें स्टाइलिश टच। इसमे मोतियों और कुंदन को बेहतरीन तरीके से डीप नेक में लगाया गया है। जो ब्लाउज को स्पेशल बना रहा।
शादी में पहनने के लिए आपको आपके लहंगे या साड़ी के लिए खूबसूरत डिजाइन बनवाने का समय नहीं है तो आप सिंपल में डीप बैक डिजाइन बनवाएं। ये आपको क्लासिक लुक देगा।
डीप वी बैक डिजाइन क्लासिक लुक देता है। आप अपने लहंगे या साड़ी के साथ सेसी लुक चाहती हैं तो आप फूल डीप बैक ब्लाउज बनवाएं। इसमें आप चाहें तो नेट लगवा सकती हैं।
अपने घाघरा चोली में खूबसूरत और हॉट लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो आप अपने चोली में स्वीटहार्ट बैक डिजाइन बनवाएं। ये आपको सेसी और खूबसूरत लुक देगा।
आपका ब्लाउज पैडेड हो या नॉन पैडेड आप अपने ब्लाउज में ये स्टाइलिश डिजाइन बनवाएं। ये डिजाइन बहुत कम लोगों के पास देखा जाता है। इसमें आप मिरर वाला लटकन लगवाएं।