Hindi

पल-पल ना मानेंगे टिंकू जिया! 1st नाइट पर चुनें Deep Neck Blouse

Hindi

डीप नेक सेसी ब्लाउज डिजाइंस

क्या आप भी सुहागरात के लिए हॉट ब्लाउज डिजाइन की तलाश में हैं? यहां देखें बिकिनी कट से लेकर डीप वीनेक तक, हर दुल्हन के लिए परफेक्ट बोल्ड डिजाइन। इनको पहनकर आप स्टनिंग लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

बिकिनी कट डीप नेक ब्लाउज

यदि आप स्लिम हैं और अपने लुक को हॉट बनाना चाहती हैं। जल्दी से अपने टेलर के पास जाकर शादी के बाद के लिए ऐसा बिकिनी कट डीप नेक ब्लाउज बनवा लें। इसे पहनकर आप बोल्ड लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

सितारा वर्क स्ट्रैपी ब्लाउज

शिमरी साड़ी के साथ इस तरह का हैवी वर्क स्ट्रैपी ब्लाउज आपके लुक को हॉट बना देगा। इसमें देखकर पिया, आपकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। 

Image credits: Nia shrama/instagram
Hindi

ब्रॉड स्क्वायर नेक पर्ल वर्क ब्लाउज

इस तरह के डीप नेक ब्रॉड स्क्वायर नेक पर्ल वर्क ब्लाउज आजकल खूब फैशन में चल रहे हैं। आप इन्हें शादी के बाद साड़ी या लहंगे, किसी के भी संग पेयर कर सकती हैं। इससे सेसी लुक मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

डीप कटआउट नेक एंब्रायडरी ब्लाउज

अगर आप लुक को बोल्ड बनाने की सोच रही हैं, तो इस तरह का डीप कटआउट नेक एंब्रायडरी ब्लाउज चुनें। इस तरह के फैंसी और हैवी वर्क ब्लाउज मैरिड वूमन के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

डीप नेक हेक्सागॉन ब्लाउज

गोल्डन जरी एंब्रायडरी हमेशा ब्लाउज की खूबसूरती को बढ़ा देती है। आप सादा साड़ी के संग ऐसा डीप हेक्सागॉन नेक ब्लाउज बनवाकर हुस्न की मल्लिका दिखेंगी। टेलर इसे आसानी से बना देगा।

Image credits: Tamanna bhatia/instagram
Hindi

डीप वीनेक टैसल्स वर्क ब्लाउज

पर्ल वर्क और टैसल्स ब्लाउज काफी डिमांड में हैं। सिंपल साड़ी के संग आप ऐसा डीप वीनेक टैसल्स वर्क ब्लाउज कैरी करें। आप जब इस डिजाइन को कॉपी करें तो स्लीव्स फुल भी बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram

बेटी के लिए नाम खोजना हुआ आसान, अपनी लाडली के लिए चुने यूनिक नेम

पैडेड हो या नॉन पैडेड, शादी के लिए बनवाएं बेहतरीन Fancy Blouse Design

Mismatched है नया फैशन ! कंट्रास्ट दुपट्टा से पाएं परफेक्ट देसी स्टाइल

सुहागरात पर टूटेगा पति के सब्र का बांध, पहनें Nia Sharma सी 6 ब्लाउज