क्या आप भी सुहागरात के लिए हॉट ब्लाउज डिजाइन की तलाश में हैं? यहां देखें बिकिनी कट से लेकर डीप वीनेक तक, हर दुल्हन के लिए परफेक्ट बोल्ड डिजाइन। इनको पहनकर आप स्टनिंग लगेंगी।
यदि आप स्लिम हैं और अपने लुक को हॉट बनाना चाहती हैं। जल्दी से अपने टेलर के पास जाकर शादी के बाद के लिए ऐसा बिकिनी कट डीप नेक ब्लाउज बनवा लें। इसे पहनकर आप बोल्ड लगेंगी।
शिमरी साड़ी के साथ इस तरह का हैवी वर्क स्ट्रैपी ब्लाउज आपके लुक को हॉट बना देगा। इसमें देखकर पिया, आपकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
इस तरह के डीप नेक ब्रॉड स्क्वायर नेक पर्ल वर्क ब्लाउज आजकल खूब फैशन में चल रहे हैं। आप इन्हें शादी के बाद साड़ी या लहंगे, किसी के भी संग पेयर कर सकती हैं। इससे सेसी लुक मिलेगा।
अगर आप लुक को बोल्ड बनाने की सोच रही हैं, तो इस तरह का डीप कटआउट नेक एंब्रायडरी ब्लाउज चुनें। इस तरह के फैंसी और हैवी वर्क ब्लाउज मैरिड वूमन के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
गोल्डन जरी एंब्रायडरी हमेशा ब्लाउज की खूबसूरती को बढ़ा देती है। आप सादा साड़ी के संग ऐसा डीप हेक्सागॉन नेक ब्लाउज बनवाकर हुस्न की मल्लिका दिखेंगी। टेलर इसे आसानी से बना देगा।
पर्ल वर्क और टैसल्स ब्लाउज काफी डिमांड में हैं। सिंपल साड़ी के संग आप ऐसा डीप वीनेक टैसल्स वर्क ब्लाउज कैरी करें। आप जब इस डिजाइन को कॉपी करें तो स्लीव्स फुल भी बनवा सकती हैं।