Hindi

पीछे-पीछे घूमेंगे पार्टी बॉयज! जब पहनेंगी 7 यूनिक Back Neck ब्लाउज पीस

Hindi

डबल वीनेक डीप बैक डिजाइन

ऐसे फैंसी डिजाइन के ब्लाउज को आप किसी भी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह डबल वीनेक डीप बैक डिजाइन आजकल बेहद ट्रेंड कर रहा है। इसे आप बैक हुक के साथ बनवाएं। 

Image credits: social media
Hindi

डीप स्क्वायर बैक नेक डिजाइन

महिलाओं को ब्लाउज में डोरी लगवाना बेहद पसंद होता है आप इसे स्किप करके ऐसा स्टनिंग डीप स्क्वायर बैक नेक डिजाइन बनवा सकती हैं। इसे एंब्रायडरी फैब्रिक में बनवाएं।

Image credits: social media
Hindi

डीप स्लीव चेन नेक ब्लाउज

आप पार्टी वियर साड़ी के लिए ऐसा डिजाइनर डीप स्लीव चेन नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। यह आपको बेहद अट्रैक्टिव लुक देगा। इसमें आप बैक पर हैवी कढ़ाई रखवाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

कटआउट डबल बैक नेक ब्लाउज

यह कटआउट डबल बैक नेक ब्लाउज डिजाइन पार्टी और शादी में महफिल की स्पॉट लाइट बनने के लिए बेस्ट है। इसमें ट्रांसपैरेंट फैब्रिक का इस्तेमाल कराएंगी तो लुक शानदार लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

लॉन्ग कट बैकलेस नेक डिजाइन

इस तरह के पार्टी वियर ब्लाउज आप में चार चांद लगा देंगी। ऐसे लॉन्ग कट बैकलेस नेक डिजाइन आपकी हर साड़ी पर खिलेंगे और ग्रेसफुल दिखने के लिए परफेक्ट रहेंगे।

Image credits: social media
Hindi

वेवी कटआउट बैक नेक ब्लाउज

वेवी आकर का बैक ब्लाउज डिजाइन साड़ी को एक अलग ही लुक देता है। यंग गर्ल्स कॉलेज में इस ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। ये पैटर्न हर रंग के लिए बेस्ट रहेगा।

Image credits: social media
Hindi

दीया कट लेस बैकनेक ब्लाउज

अगर आप साड़ी को डिजाइनर लुक देना चाहती हैं, तो ऐसे ब्लाउज के बैक में दीया कट डिजाइन पैटर्न को ट्राई कर सकती हैं। यह आपको रॉयल लुक देगा।

Image credits: instagram

घर हो तो ऐसा! कम बजट में 5 चीजों से करें होम डेकोर

कॉलेज में साउथ एक्ट्रेस बुलाएंगे दोस्त! चुनें Shweta Basu से 6 Look

BFF ग्रुप में होगी वाहवाही, सस्ते में लें हैवी लुक 14KT Gold Earrings

Basant Panchami पर चमक उठेंगी आप! ट्राई करें रश्मिका मंदाना जैसे 6 सूट