Blouse Dori: पतली सी डोरी का कमाल, बैकलेस ब्लाउज में डाल देगी जान
Other Lifestyle Jan 21 2026
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
डबल राउंड डोरी कट ब्लाउज
मिनिमल बट चार्मिंग स्टाइल वाला ये ब्लाउज ओवलशेप कटआउट पर है। जिसे हुक से अटैच करते हुए बॉटम में डोरी लगी है। मॉडर्न और सोफिस्टिकेटेड अंदाज के लिए ये बढ़िया रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
इनवर्टेड ट्रायगंल कट ब्लाउज
ब्लाउज में ऊपर हुक लगाते हुए साइट कट इनवर्टेड ट्रायंगल बनाया गया है, जो बैकलेस लुक की खूबसूरती बढ़ा रहा है। साथ में डबल डोली विद लटकन से हैवी साड़ी को सेसी और फ्यूजन बना सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
की होल विंडो ब्लाउज
ब्रोकेड ब्लाउज के बीच में बड़ा सा की होल विंडो बनाते हुए डबल डोरी लटकन लगी है। ये रीविलिंग होकर भी संस्कारी लगते हैं। आप इस तरह के ब्लाउज सिल्क-बनारसी साड़ियों के लिए चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हाफ राउंड ब्लाउज
ब्लाउज को फ्रंट से कवर करते हुए नीचे सामांतर में तीन डोरियां दी गई हैं। साथ में मैचिंग लटकन हैं जो प्रिंटेड फैब्रिक के साथ बोल्ड+पारंपरिक टच दे रहा है। आप भी इसे ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल डोरी ब्लाउज
क्लासिक और बोल्ड लुक के लिए सिंपल डोरी ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन है। टेलर भैया कॉटन या प्रिंटेड फैब्रिक पर इसे आसानी से सिल देंगे। अगर इसे कैरी कर रही हैं तो साड़ी सिंपल रखें।
Image credits: instagram
Hindi
V कट बैकलेस ब्लाउज
ब्लाउज को वी शेप देते हुए फैब्रिक किसक्रॉस लुक दे रहा है। साथ में ऊपर-नीचे डबल डोरी शेप लुक कंप्लीट कर रहा है। ऐसे ब्लाउज मिनिमल लटकन के साथ ज्यादा जंचते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्रैपी बैकलेस डोरी ब्लाउज
फ्रंट से बस्ट एरिया को कवर करते हुए बैक में नजाकत भरी डोरियां ग्लैमरस वाइब दे रही हैं। ये बैकलेस अच्छे से हाइलाइट कर रही है। आप इसे साटन-टिश्यू साड़ी के साथ स्टाइल कातिलाना लगेंगी।