ठंड में स्वेटर को कहें बाय-बाय! पहने ये 6 वेलवेट साड़ी
Other Lifestyle Jan 28 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:Velvet Saree
Hindi
मरुन वेलवेट साड़ी
मरुन रंग की वेलवेट साड़ी पर सफेद रंग की बॉर्डर साड़ी को नया लुक दे रहा। इसे आप शादी पार्टी में आराम से कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप हाथों में चूड़ा भी पहन सकती हैं।
Image credits: Velvet Saree
Hindi
बैंगनी रंग की वेलवेट साड़ी
शादी सीजन हो या घर में हो कोई फंक्शन आप इस तरह की वेलवेट साड़ी पहनें। हल्की ठंड में भी आपको शॉल और स्वेटर पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Image credits: instagram
Hindi
वाइन रंग की वेलवेट साड़ी
मौसम के अनुसार वेलवेट साड़ी की डिमांड फिर से बढ़ गई है। आप कट वर्क में ये वाइन रंग की साड़ी के साथ गले में खूबसूरत ज्वेलरी पहनें।
Image credits: Velvet Saree
Hindi
ब्लैक वॉलवेट साड़ी
ब्लैक वेलवेट अपने आप में एक खूबसूरत साड़ी है। इसे आप कैसे भी कैरी करें, आप इस तरह की साड़ी में खूबसूरत नजर आएंगी।
Image credits: Velvet Saree
Hindi
बैंगनी वेलवेट साड़ी
ट्रेंड में है बैंगनी रंग की साड़ी। इसके साथ आप फुल स्लीव्स की जगह वन लाइन ब्लाउज बनवाएं, जो आपके लुक को खूबसूरत के साथ हॉट भी बनाएगा