Hindi

ठंड में स्वेटर को कहें बाय-बाय! पहने ये 6 वेलवेट साड़ी

Hindi

मरुन वेलवेट साड़ी

मरुन रंग की वेलवेट साड़ी पर सफेद रंग की बॉर्डर साड़ी को नया लुक दे रहा। इसे आप शादी पार्टी में आराम से कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप हाथों में चूड़ा भी पहन सकती हैं।

Image credits: Velvet Saree
Hindi

बैंगनी रंग की वेलवेट साड़ी

शादी सीजन हो या घर में हो कोई फंक्शन आप इस तरह की वेलवेट साड़ी पहनें। हल्की ठंड में भी आपको शॉल और स्वेटर पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: instagram
Hindi

वाइन रंग की वेलवेट साड़ी

मौसम के अनुसार वेलवेट साड़ी की डिमांड फिर से बढ़ गई है। आप कट वर्क में ये वाइन रंग की साड़ी के साथ गले में खूबसूरत ज्वेलरी पहनें। 

Image credits: Velvet Saree
Hindi

ब्लैक वॉलवेट साड़ी

ब्लैक वेलवेट अपने आप में एक खूबसूरत साड़ी है। इसे आप कैसे भी कैरी करें, आप इस तरह की साड़ी में खूबसूरत नजर आएंगी।

Image credits: Velvet Saree
Hindi

बैंगनी वेलवेट साड़ी

ट्रेंड में है बैंगनी रंग की साड़ी। इसके साथ आप फुल स्लीव्स की जगह वन लाइन ब्लाउज बनवाएं, जो आपके लुक को खूबसूरत के साथ हॉट भी बनाएगा

Image credits: Velvet Saree

पीछे-पीछे घूमेंगे पार्टी बॉयज! जब पहनेंगी 7 यूनिक Back Neck ब्लाउज पीस

घर हो तो ऐसा! कम बजट में 5 चीजों से करें होम डेकोर

कॉलेज में साउथ एक्ट्रेस बुलाएंगे दोस्त! चुनें Shweta Basu से 6 Look

BFF ग्रुप में होगी वाहवाही, सस्ते में लें हैवी लुक 14KT Gold Earrings