Hindi

लड़कियों से थोड़ा पीछे! लेकिन लड़कों में खूब पॉपुलर रहे 6 Makeup Trend

Hindi

क्रीम को लेकर परफेक्ट सलेक्शन

2024 में लड़कों के बीच न सिर्फ नाइट क्रीम बल्कि चेहरों को टैनिंग से बचाने के लिए सनस्क्रीन का भी खूब इस्तेमाल किया गया। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

आईब्रो को दी परफेक्ट ग्रूमिंग

आईबो का बड़ा साइज हो या फिर अनचाहे बाल, लड़कों ने आईब्रो की परफेक्ट ग्रूमिंग पर खूब ध्यान दिया। इससे उनके फेस लुक का अच्छा इफेक्ट देखने को मिला। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

फेशियल किट का इस्तेमाल

मार्केट में सिर्फ लड़कियों ही नहीं बल्कि लड़कों की फेशियल किट ने भी धमाल मचाया। स्किन हाइड्रेनिंग से लेकर शाइनिंग तक के लिए फेशियल किट का इस्तेमाल किया गया। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

स्किन हाइड्रेशन का ख्याल

सूखे होंठों और रूखी त्वचा के रफ-टफ लुक को हटाने के लिए लड़कों के बीच स्किन हाइड्रेटिंग प्रोडक्ट जैसे कि लिप बाम का खूब इस्तेमाल किया गया।  

Image credits: PINTEREST
Hindi

डार्क सर्कल के लिए कंसीलर

लड़कियों की तरह लड़कों ने भी फेस के अनइवन टोन को छिपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल किया जिसने खास मौकों पर चेहरा चमका दिया। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

बीबी क्रीम हुई पॉपुलर

2024 में कई मेकअप प्रोडक्ट चुनने के बजाय लड़कों के बीच बीबी क्रीम खूब पॉपुलर रही। कम बजट में पार्लर जैसा लुक देने वाली क्रीम का क्रेज बढ़ रहा है।

Image credits: PINTEREST

खुले बाल हुए आउट ऑफ फैशन, ट्रेंडी लुक के लिए बनाएं गोटा पट्टी चोटी

सस्ती साड़ी की दीवानी 'Pushpa' की वाइफ ! कीमत बस 500रु से शुरू

तीखी लाल मिर्ची से दिखेंगे तेवर! चुनें पलक तिवारी से 7 Red Dress

A-Line में चुनें Velvet Kurti Designs, 500₹ में बनेगी विंटर फैशन क्वीन