2024 में लड़कों के बीच न सिर्फ नाइट क्रीम बल्कि चेहरों को टैनिंग से बचाने के लिए सनस्क्रीन का भी खूब इस्तेमाल किया गया।
आईबो का बड़ा साइज हो या फिर अनचाहे बाल, लड़कों ने आईब्रो की परफेक्ट ग्रूमिंग पर खूब ध्यान दिया। इससे उनके फेस लुक का अच्छा इफेक्ट देखने को मिला।
मार्केट में सिर्फ लड़कियों ही नहीं बल्कि लड़कों की फेशियल किट ने भी धमाल मचाया। स्किन हाइड्रेनिंग से लेकर शाइनिंग तक के लिए फेशियल किट का इस्तेमाल किया गया।
सूखे होंठों और रूखी त्वचा के रफ-टफ लुक को हटाने के लिए लड़कों के बीच स्किन हाइड्रेटिंग प्रोडक्ट जैसे कि लिप बाम का खूब इस्तेमाल किया गया।
लड़कियों की तरह लड़कों ने भी फेस के अनइवन टोन को छिपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल किया जिसने खास मौकों पर चेहरा चमका दिया।
2024 में कई मेकअप प्रोडक्ट चुनने के बजाय लड़कों के बीच बीबी क्रीम खूब पॉपुलर रही। कम बजट में पार्लर जैसा लुक देने वाली क्रीम का क्रेज बढ़ रहा है।