लड़कियों से थोड़ा पीछे! लेकिन लड़कों में खूब पॉपुलर रहे 6 Makeup Trend
Other Lifestyle Dec 13 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:INSTAGRAM
Hindi
क्रीम को लेकर परफेक्ट सलेक्शन
2024 में लड़कों के बीच न सिर्फ नाइट क्रीम बल्कि चेहरों को टैनिंग से बचाने के लिए सनस्क्रीन का भी खूब इस्तेमाल किया गया।
Image credits: PINTEREST
Hindi
आईब्रो को दी परफेक्ट ग्रूमिंग
आईबो का बड़ा साइज हो या फिर अनचाहे बाल, लड़कों ने आईब्रो की परफेक्ट ग्रूमिंग पर खूब ध्यान दिया। इससे उनके फेस लुक का अच्छा इफेक्ट देखने को मिला।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
फेशियल किट का इस्तेमाल
मार्केट में सिर्फ लड़कियों ही नहीं बल्कि लड़कों की फेशियल किट ने भी धमाल मचाया। स्किन हाइड्रेनिंग से लेकर शाइनिंग तक के लिए फेशियल किट का इस्तेमाल किया गया।
Image credits: PINTEREST
Hindi
स्किन हाइड्रेशन का ख्याल
सूखे होंठों और रूखी त्वचा के रफ-टफ लुक को हटाने के लिए लड़कों के बीच स्किन हाइड्रेटिंग प्रोडक्ट जैसे कि लिप बाम का खूब इस्तेमाल किया गया।
Image credits: PINTEREST
Hindi
डार्क सर्कल के लिए कंसीलर
लड़कियों की तरह लड़कों ने भी फेस के अनइवन टोन को छिपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल किया जिसने खास मौकों पर चेहरा चमका दिया।
Image credits: PINTEREST
Hindi
बीबी क्रीम हुई पॉपुलर
2024 में कई मेकअप प्रोडक्ट चुनने के बजाय लड़कों के बीच बीबी क्रीम खूब पॉपुलर रही। कम बजट में पार्लर जैसा लुक देने वाली क्रीम का क्रेज बढ़ रहा है।