A-Line में चुनें Velvet Kurti Designs, 500₹ में बनेगी विंटर फैशन क्वीन
Other Lifestyle Dec 13 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
थ्रेड एंब्रायडरी कीहोल वेलवेट कुर्ती
ब्लैक कलर पर गोल्डन एम्ब्रॉयडर्ड वर्क ए-लाइन कुर्ती में स्टनिंग लग रही हैं। ऐसी थ्रेड एंब्रायडरी कीहोल वेलवेट कुर्तियों आपको सर्दी से बचाने के साथ-साथ जबरदस्त फैशनेबल लुक देंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टैंड कॉलर फुलकारी वर्क वेलवेल कुर्ती
बॉटम में चूड़ीदार पजामी या जींस के साथ आप इस तरह की स्टैंड कॉलर फुलकारी वर्क वेलवेल कुर्ती पेयर कर सकती हैं। इस तरह का स्टैंड कॉलर नेक आपको काफी स्मार्ट लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
जीरो नेक प्लेन वेटवेल कुर्ती
इस तरह की जीरो नेक प्लेन वेटवेल कुर्ती आपको आसानी से सस्ते बजट में मिल जाएगी। ये आपको बहुत की स्लीक और प्रिटी लुक देगी। इसे आप हल्दी-मेहंदी फंक्शन में लहंगा संग पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी स्टेडेड वेलवेट कुर्ती
इस तरह की हैवी स्टेडेड वेलवेट कुर्ती पहनकर आप अपना लुक परफेक्ट बना सकती हैं। हालांकि अंडर 500 में आपको थोड़ा कम वर्क मिलेगा। लेकिन स्मार्ट लुक के लिए लाइट शेड कलर चुनना ना भूलें।
Image credits: pinterest
Hindi
शर्ट कॉलर पैटर्न प्लेन वेलवेट कुर्ती
वेडिंग फंक्शन के लिए आप इस तरह की शर्ट कॉलर पैटर्न वाली प्लेन वेलवेट कुर्ती को हैवी सलवार और दुपट्टे के साथ पहन सकती हैं। इससे आपका लुक एकदम कंप्लीट नजर आएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
वीनेक गोटा वर्क वेलवेट कुर्ती
इस तरह की डार्क कलर वाली वीनेक गोटा वर्क वेलवेट कुर्ती को आप ए-लाइन पैटर्न में भी ट्राई कर सकती हैं। यदि आप सिंपल कैरी करने का सोच रही हैं, तो इससे बेस्ट कोई ऑप्शन नहीं हो सकता है।