Hindi

फैशन क्वीन से कम नहीं Allu Arjun की वाइफ, पहनती ऐसे Designer Earrings

Hindi

अल्लू अर्जुन की वाइफ

साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी खूबसूरती और स्टाइल में अच्छी-अच्छी हसीनाओं को मात देती हैं। उनके आउटफिट संग जूलरी भी खास होती है। ऐसे में देखें उनका इयररिंग कलेक्शन।

Image credits: instagram- allusnehareddy
Hindi

ट्रेंडी चांदबालियां

बेंज कलर चिकनकारी साड़ी को क्लासी लुक देते हुए स्नेहा रेड्डी ने कंट्रास्ट चांदबालियां कैरी की है। जसमें मोती और पर्ल वर्क है। वैसे तो ये महंगी होगी पर ड्यूप 500 रु तक मिल जायेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेंडी लॉन्ग इयररिंग्स

झुमर स्टाइल इयररिंग्स इन दिनों खूब पसंद किये जा रहे हैं। साड़ी से लेकर शरारा तक आप स्टोनवर्क पर ऐसे बालें। ये अट्रेक्टिव लगने के साथ रॉयल भी लगेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

डायमंड स्टड इयररिंग्स

स्टड इयररिंग्स मिनिमल होकर भी गॉर्जियस लगते हैं। ज्यादा तामझाम पसंद नहीं हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। स्नेहा ने डायमंड वियर किया है आप इसे आर्टिफिशियल पैर्टन पर स्टाइल करें। 

Image credits: instagram
Hindi

पोल्की डायमंड इयररिंग्स

इंडो वेस्टर्न लुक को स्टनिंग लुक देते हुए स्नेरा रेड्डी ने लॉन्ग+ हैवी पोल्की डायमंड इयररिंग्स पहने हैं। ये बहुत प्यारे लगते हैं। इन्हें वियर कर 200 की ड्रेस भी दो हजार की लगेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

एमराल्ड इयररिंग्स

सिंपल साटिन साड़ी को डिजाइनर ब्लाउज और ब्राउन एमराल्ड इयररिंग्स के साथ स्टाइल कर स्नेहा रेड्डी ने स्टनिंग लुक दिखाया है। आप भी स्मार्ट दिखना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें।

Image credits: instagram
Hindi

एंटीक इयररिंग्स

बनारसी रेड साड़ी संग स्नेहा रेड्डी ने मिनिमल जूलरी की है। उनका लुक इंहेंस एंटीक इयररिंग्स कर रहे हैं। जिसमें लाइटवेट पर्ल वर्क है। आप इसे बाले 300 रु तक खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram

अनन्या पांडे से लेकर खुशी कपूर तक किस Gen Z का वेस्टर्न लुक रहा बेस्ट

श्रीवल्ली हैं फेल! जब अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा पहनती हैं 8 साड़ी

चांदनी रातों में सितारों सी बिखेरें चमक, चुनें 7 Sitara Work Blouse

सेलेब के फेवरेट 500रु वाले Simple Blouse, साड़ी में लगाएंगे चार चांद !