Hindi

चांदनी रातों में सितारों सी बिखेरें चमक, चुनें 7 Sitara Work Blouse

Hindi

वीनेक सितारा वर्क ब्लाउज

हैवी नेट की साड़ी या फिर एंब्रॉयडरी वर्क वाले लहंगे के साथ आप इस तरह का वीनेक सितारा वर्क ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं, जो लुक को काफी क्लासी बना देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

फुल स्लीव सितारा वर्क ब्लाउज

इस तरह के ब्लाउज डिजाइन पार्टी के लिए परफेक्ट होती हैं। आप किसी फैमिली फंक्शन के लिए इस तरह का स्टनिंग फुल स्लीव सितारा वर्क ब्लाउज चुन सकती हैं। ये आपको कमाल लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

स्क्वायर नेक सितार वर्क ब्लाउज

पार्टी में साड़ी संग सेसी लुक चाहती हैं, तो आप इस तरह का स्क्वायर नेक सितार वर्क ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन पार्टी या फंक्शन के लिए बेस्ट होते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

जैकेट पैटर्न सितारा वर्क ब्लाउज

अपनी किसी प्लेन साड़ी को डिजाइनर बनाना है तो फिर आप सिंगल कलर में ऐसा हैवी जैकेट पैटर्न सितारा वर्क ब्लाउज बनवा सकती हैं। जो आपको हर महफिल में ग्लैम लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप नेक सितारा वर्क ब्लाउज

साड़ी में हैवी लुक के लिए स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन सर्च कर रही हैं, तो ये लुक कॉपी कर सकती हैं। पेस्टल कलर में इस तरह का डीप नेक सितारा वर्क ब्लाउज गॉर्जियल लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

स्वीटहार्ट नेक शीयर सितारा ब्लाउज

ब्लैक कलर की साड़ी के साथ आप हॉट लुक के लिए ऐसा स्वीटहार्ट नेक शीयर सितारा ब्लाउज डिजाइन पहनें। ये आपके लुक को काफी स्टाइलिश बना देगा। इस डिजाइन को आप ऑप्शन में रख सकती हैं।

Image credits: pinterest

सेलेब के फेवरेट 500रु वाले Simple Blouse, साड़ी में लगाएंगे चार चांद !

सासू मां नहीं मारेगी ताने! दिल खोल के शादी में पहनें 7 Stylish छोटी नथ

जवाहरातों वाला भारी ग्रेस देंगे Golden Bag, रईसी से लेकर चलें 7 Design

खुला रह जायेगा ननद का मुंह ! देवर की शादी में पहनें ऐसे रजवाड़ी कंगन