जवाहरातों वाला भारी ग्रेस देंगे Golden Bag, रईसी से लेकर चलें 7 Design
Other Lifestyle Dec 13 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
सीक्विन वर्क गोल्डन स्लिंग बैग
स्लिंग बैग्स (Golden Sling Bags) डिजाइन में आप चेन स्ट्रैप के साथ मिनिमलिस्टिक गोल्डन फिनिश चुन सकती हैं। ऐसे सीक्विन वर्क गोल्डन स्लिंग बैग हर आउटफिट्स के साथ परफेक्ट लगेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
एंटिक पैटर्न गोल्डन क्लच बैग
क्लच बैग्स (Golden Clutch Bags) डिजाइन आप ऐसा मेटैलिक गोल्डन फिनिश चुन सकती हैं। ये बिना बीडेड वर्क, स्फटिक और सीक्विन से भी रिसेप्शन और पार्टीज के लिए परफेक्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
एम्बलिश्ड गोल्डन पोटली बैग
पोटली बैग्स (Golden Potli Bags) डिजाइन में आप जरी वर्क और बीडेड कढ़ाई वाले पैटर्न ले सकती हैं। इसमें हैंड एम्बेलिश्ड हैंडल आते हैं जो कि इसे ट्रेडिशनल आउटफिट्स के कमाल दिखाते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
एस्थेटिक गोल्डन हैंडबैग
हैंडबैग्स (Golden Handbags) डिजाइन में आप ऐसा एस्थेटिक गोल्डन पैटर्न चुन सकती हैं। जिपर और बकल डिटेलिंग वाला ये डिजाइन वेडिंग फंक्शन्स के लिए परफेक्ट रहेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन लैदर फिनिश टोट बैग
टोट बैग्स (Golden Tote Bags) डिजाइन में बड़े-छोटे साइज के बैग्स में सिंपल मेटैलिक गोल्डन फिनिश आप ले सकती हैं। एवरीडे यूज के लिए ऐसे सिंपल और स्टाइलिश ऑप्शन आपको मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन पर्ल माइक्रो बैग
माइक्रो बैग्स (Golden Micro Bags) डिजाइन में छोटे, मिनी साइज बैग्स की खूब वैराइटी मिल जाएगी। स्फटिक या मोतियों से सजे ऐसे स्टेटमेंट पीस आपको हाई-फैशन अपील देंगे।