Hindi

सेलेब के फेवरेट 500रु वाले Simple Blouse, साड़ी में लगाएंगे चार चांद !

Hindi

ब्लाउज डिजाइन

साड़ी-लहंगा के साथ अलग-अलग ब्लाउज सिलवाने की बजाय फैशनेबल लुक कैरी करें। जहां आप क्रॉप टॉप को साड़ी संग स्टाइल कर महफिल लूट सकती हैं। तो चलिए दिखाते हैं कुछ डिजाइन्स

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लाउज के डिजाइन

कॉलर स्टाइल पर ऐसी वी नेक क्रॉप टॉप ब्लाउज साड़ी लहंगे के अलावा स्कर्ट संग पहना जा सकता है। इसे पहनने के बाद बस चोकर नेकलेस की जरूरत पड़ेगी। ये बहुत हाई-फाईन लुक देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नए ब्लाउज डिजाइन

जीरो नेकलाइन वाले ब्लाउज इस साल ट्रेंड में है। महफिल में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इसे चुनें। आप प्लेन या प्रिंटेड फैब्रिक पर ऐसा ब्लाउज डिजाइन सिलवाकर गॉर्जियस लगेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

प्लेन लहंगा-साड़ी को हैवी लुक देते हुए वॉर्डरोब में फुल स्लीव क्रॉप टॉप ब्लाउज शामिल करें। इन्हें बनवाने में पैसे संग टाइम भी लगेगा पर ऐसे पैटर्न के डिजाइन रेडीमेड मिल जायेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

फैशनेबल ब्लाउज डिजाइन

बाहें और नेक कवर करते हुए आप राउंड नेक पर इस तरह का ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये रेड-ग्रीन ब्लू और पिंक सभी साड़ियों के साथ जंचेगा। रेडीमेड और टेलर दोनों तरह से ये बनवाएं जा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन ब्लाउज डिजाइन

अदिति राव हैदरी ने वेडिंग लुक के लिए बिल्कुल मिनिमल लुक चुना। जहां रेड लहंगे में हल्का वर्क है। एक्ट्रेस ने क्रॉप स्टाइल जीरो नेकलाइन पर फुल स्लीव प्लेन लाल ब्लाउज टीमअप किया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल ब्लाउज डिजाइन

खुशी कपूर ने गोल्डन टिशू साड़ी को कंट्रास्ट लुक में वुलन व्हाइट क्रॉप टॉप संग पहना। आप बाजार से 500 रु तक ऐसा क्रॉप टॉप खरीद सकती हैं। ये कंट्रास्ट- मैचिंग संग क्लास मेंनटेन करेगा।

Image credits: Pinterest

सासू मां नहीं मारेगी ताने! दिल खोल के शादी में पहनें 7 Stylish छोटी नथ

जवाहरातों वाला भारी ग्रेस देंगे Golden Bag, रईसी से लेकर चलें 7 Design

खुला रह जायेगा ननद का मुंह ! देवर की शादी में पहनें ऐसे रजवाड़ी कंगन

खिलखिलाती मोहनी सूरत से लूटे दिल! चुनें Dhvani Bhanushali से 7 ब्लाउज