Hindi

सासू मां नहीं मारेगी ताने! दिल खोल के शादी में पहनें 7 Stylish छोटी नथ

Hindi

जड़ाऊ कुंदन नथ डिजाइन

दुल्हन बनने जा रही हैं तो अपनी ज्वेलरी के अकॉर्डिंग नथ चूज करें। आजकल बड़ी नथ के बजाय छोटी नथ का फैशन चल पड़ा है। आप कुंदन ज्वेलरी के साथ छोटी कुंदन नथ पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

रेड-ग्रीन स्टोन नथ

नथ के डिजाइन को अपने आउटफिट के साथ मैच करना चाहती हैं तो मल्टीकलर नग वाली नथ बेस्ट ऑप्शन होंगी। रेड और ग्रीन कलर की नथ खूब पॉपुलर हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सफेद नग से बनी छोटी नथ

अगर आप आइवरी या फिर पीच कलर का लहंगा पहन रही हैं तो उसके साथ सफेद नग वाली छोटी नथ आपके रूप को निखार देगी। 

Image credits: instagram
Hindi

नोज पिन डिजाइन नथ

मार्केट में इन दिनों नोज पिन के स्टाइल वाली नथ भी खूब पॉपुलर हैं। ये दिखने में पिन जैसी लगती हैं लेकिन यह सच में नथ होती हैं। आपको इसमें थोड़ा बड़ा साइज भी मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल लटकन वाली नथ

अगर आपको नथ में लटकन पसंद है तो मोती लटकन नथ भी चुन सकती हैं। आपको गोल्डन नथ में भी ऐसा डिजाइन आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

शादी में पहनें मल्टीपर्ल नथ

सफेद नग के साथ कई सारी मोतियों से सजी ये नथ आपको महाराष्ट्रीयन लुक देगी। अगर आप शादी में कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो मल्टीपर्ल नथ पहन कर देखें।

Image credits: pinterest

जवाहरातों वाला भारी ग्रेस देंगे Golden Bag, रईसी से लेकर चलें 7 Design

खुला रह जायेगा ननद का मुंह ! देवर की शादी में पहनें ऐसे रजवाड़ी कंगन

खिलखिलाती मोहनी सूरत से लूटे दिल! चुनें Dhvani Bhanushali से 7 ब्लाउज

मिसेज पटौदी ने सेट किया 2025 के लिए फैशन गोल, 7 ड्रेस में काटा गदर