अनन्या पांडे से लेकर खुशी कपूर तक किस Gen Z का वेस्टर्न लुक रहा बेस्ट
Other Lifestyle Dec 13 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
खुशी कपूर की शिमरी गाउन
खुशी कपूर अपने फैशनसेंस के लिए जानी जाती हैं। इस ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ऑफ शोल्डर ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लगीं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्टाइल आइकन अनन्या पांडे
अनन्या पांडे ने भी इस साल एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनीं। रेड कलर की फ्रिल ड्रेस में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं, जिसमें ब्रेस्ट के पास एक कट डिजाइन भी दिया हुआ है।
Image credits: Instagram
Hindi
सुहाना का खान का बॉसी लुक
टीरा के स्टोर लॉन्च इवेंट पर उसकी ब्रांड एंबेसडर सुहाना खान ने ब्लू कलर का को-ओर्ड सेट पहना था। इसमें उन्होंने बेल बॉटम स्टाइल पैंट और ब्लू कलर का बॉडी फिटेड ब्लेजर कैरी किया।
Image credits: Instagram
Hindi
शनाया का फेयरी टेल लुक
शनाया कपूर भी हर लुक में कमाल लगती हैं। व्हाइट कलर की प्लेन सैटिन गाउन में उनका लुक बहुत ही सोबर और क्लासी लग रहा हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
न्यासा देवगन
अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन भी सालभर लाइमलाइट में रही। इस ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर मिनी ड्रेस में वह स्टनिंग लुक में नजर आईं।
Image credits: Instagram
Hindi
नव्या नवेली नंदा का ग्लैमरस लुक
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भी लाइमलाइट में सालभर छाई रहीं। इस व्हाइट कलर की बॉडी फिटेड वेल डिजाइन स्कर्ट के साथ उन्होंने स्लीवलेस पैटर्न का लॉन्ग कोट कैरी किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
राशा थडानी का स्टनिंग लुक
वहीं, रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी 19 साल की उम्र में ही अपने लुक से छाई रहती हैं। इस गोल्डन कलर की मिरर वर्क बॉडीकॉन ड्रेस में वह गजब की खूबसूरत लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सारा अली खान का बबली लुक
वहीं, सारा अली खान नवाब पटौदी खानदान से ताल्लुक रखती हैं और हर लुक में कमाल लगती हैं। इस पिंक कलर की बो डिजाइन शॉर्ट ड्रेस में वह एकदम फेयरी टेल प्रिंसेस लग रही हैं।