Hindi

श्रीवल्ली हैं फेल! जब अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा पहनती हैं 8 साड़ी

Hindi

ग्रीन नेट की साड़ी विद बैकलेस ब्लाउज

अल्लू अर्जुन की खूबसूरत पत्नी स्नेहा रेड्डी किसी भी मामले में हीरोइन से कम नहीं लगती हैं। ग्रीन कलर की नेट की साड़ी और बैकलेस ब्लाउज में वो बोल्ड लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो जॉर्जेट साड़ी विद स्लीवलेस ब्लाउज

खुले बाल, गले में चोकर और ईयरिंग्स के साथ स्नेहा रेड्डी ने येलो जॉर्जेट साड़ी पहन रखी है। उनका लुक काफी सेंसुअल है। डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी सही लुक क्रिएट कर रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी विद वी-नेक ब्लाउज

ब्लैक साड़ी पर व्हाइट प्रिंट साड़ी को कंप्लीमेंट कर रहा है। वी नेक ब्लाउज के साथ स्नेहा ने इस साड़ी को पहना है। इस तरह की साड़ी को आप किसी भी ओकेजन पर रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी

दो बच्चों की मम्मी स्नेहा रेड्डी ऑफ व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी में कमाल की सुंदर लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर थ्रेड का सुंदर काम किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज

गले में डायमंड नेकलेस को फ्लॉन्ट करने के लिए स्नेहा ने ब्रालेट ब्लाउज पहना है। पर्पल कलर की साड़ी पर येलो प्रिंट दिया गया है। इसके साथ ही बॉर्डर पर सीक्वेंस का अच्छा काम है।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ब्राउन साड़ी

जंगल थीम पर बने इस साड़ी में स्नेहा काफी सुंदर लग रही हैं। सीक्वेंस ब्लाउज के साथ अल्लू अर्जुन की पत्नी ने इस साड़ी को पहना है। पर्व त्योहार में आप इसत रह की साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर सीक्वेंस साड़ी

पल्लू को लीफ पैटर्न में कटआउट करते हुए इस साड़ी को डिजाइन किया गया है। पल्लू को छोड़कर बाकी हिस्से पर सीक्वेंस का काम किया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रे साड़ी विद फ्लावर प्रिंट

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप अल्लू अर्जुन की पत्नी के इस साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं। लाइट ग्रे कलर की साड़ी पर मल्टीकलर प्रिंट दिया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो कॉटन साड़ी

घर पर अगर आपको सिंपल और सोबर लुक चाहिए तो स्नेहा रेड्डी के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी काफी लाइटवेटेड होती है। 

Image credits: Instagram

चांदनी रातों में सितारों सी बिखेरें चमक, चुनें 7 Sitara Work Blouse

सेलेब के फेवरेट 500रु वाले Simple Blouse, साड़ी में लगाएंगे चार चांद !

सासू मां नहीं मारेगी ताने! दिल खोल के शादी में पहनें 7 Stylish छोटी नथ

जवाहरातों वाला भारी ग्रेस देंगे Golden Bag, रईसी से लेकर चलें 7 Design