अल्लू अर्जुन की खूबसूरत पत्नी स्नेहा रेड्डी किसी भी मामले में हीरोइन से कम नहीं लगती हैं। ग्रीन कलर की नेट की साड़ी और बैकलेस ब्लाउज में वो बोल्ड लुक दे रही हैं।
खुले बाल, गले में चोकर और ईयरिंग्स के साथ स्नेहा रेड्डी ने येलो जॉर्जेट साड़ी पहन रखी है। उनका लुक काफी सेंसुअल है। डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी सही लुक क्रिएट कर रही है।
ब्लैक साड़ी पर व्हाइट प्रिंट साड़ी को कंप्लीमेंट कर रहा है। वी नेक ब्लाउज के साथ स्नेहा ने इस साड़ी को पहना है। इस तरह की साड़ी को आप किसी भी ओकेजन पर रिक्रिएट कर सकती हैं।
दो बच्चों की मम्मी स्नेहा रेड्डी ऑफ व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी में कमाल की सुंदर लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर थ्रेड का सुंदर काम किया गया है।
गले में डायमंड नेकलेस को फ्लॉन्ट करने के लिए स्नेहा ने ब्रालेट ब्लाउज पहना है। पर्पल कलर की साड़ी पर येलो प्रिंट दिया गया है। इसके साथ ही बॉर्डर पर सीक्वेंस का अच्छा काम है।
जंगल थीम पर बने इस साड़ी में स्नेहा काफी सुंदर लग रही हैं। सीक्वेंस ब्लाउज के साथ अल्लू अर्जुन की पत्नी ने इस साड़ी को पहना है। पर्व त्योहार में आप इसत रह की साड़ी पहन सकती हैं।
पल्लू को लीफ पैटर्न में कटआउट करते हुए इस साड़ी को डिजाइन किया गया है। पल्लू को छोड़कर बाकी हिस्से पर सीक्वेंस का काम किया गया है।
सिंपल और सोबर लुक के लिए आप अल्लू अर्जुन की पत्नी के इस साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं। लाइट ग्रे कलर की साड़ी पर मल्टीकलर प्रिंट दिया गया है।
घर पर अगर आपको सिंपल और सोबर लुक चाहिए तो स्नेहा रेड्डी के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी काफी लाइटवेटेड होती है।