Hindi

खुले बाल हुए आउट ऑफ फैशन, ट्रेंडी लुक के लिए बनाएं गोटा पट्टी चोटी

Hindi

लेटेस्ट गोटा पट्टी चोटी डिजाइन

अगर आप किसी शादी फंक्शन में जा रही हैं और लहंगा कैरी कर रही हैं, तो इसके साथ डबल फ्रेंच ब्रैड बनाकर पीछे एक लंबी चोटी बनाएं और इसके ऊपर जिग-जैग पैटर्न में गोटा पट्टी लेस लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी गोटा पट्टी लेस चोटी

गोल्डन और सिल्वर गोटा पट्टी में चौड़ी लेस लेकर आप अपनी चोटी को अच्छी तरह से रेप करें। नीचे ढेर सारे टैसल्स लगाएं और चाहें तो ऊपर फ्लावर्स भी लगा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोटा पत्ती फ्लावर डिजाइन चोटी

सिंपल और स्टाइलिश चोटी बनाने के लिए आप फ्रंट से बालों को ट्विस्ट करके पीछे प्लीटेड चोटी बनाएं। इसके बीच में गोटा पट्टी के छोटे-छोटे फ्लावर्स और नीचे ढेर सारी लटकन लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोटा पट्टी चोटी और परांदा

पंजाबी लुक अपनाने के लिए आप गुथी हुई चोटी बनाते समय इसमें गोटा पट्टी की लेस लगाकर नीचे परांदा लगाकर खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल गोटा पट्टी चोटी डिजाइन

अगर आपके बाल लंबे हैं, तो चोटी बनाएं। इसके ऊपर पतली सी गोटा पट्टी लेस लेकर जिग-जैग पैटर्न में इसे रेप करते जाएं। नीचे एक लटकन लगाएं। आप चाहे तो ऊपर छोटे फ्लावर्स भी लगा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर गोटा पट्टी लेस चोटी

सिल्वर कलर की गोटा पट्टी लेस भी आप चोटी बनाकर लगा सकती हैं। आप बालों में सिंपल चोटी बनाएं और लेस को जिग-जैग पैटर्न में रेप करें और ऊपर छोटे-छोटे स्पार्कल भी ऐड करें।

Image credits: Pinterest

सस्ती साड़ी की दीवानी 'Pushpa' की वाइफ ! कीमत बस 500रु से शुरू

तीखी लाल मिर्ची से दिखेंगे तेवर! चुनें पलक तिवारी से 7 Red Dress

A-Line में चुनें Velvet Kurti Designs, 500₹ में बनेगी विंटर फैशन क्वीन

फैशन क्वीन से कम नहीं Allu Arjun की वाइफ, पहनती ऐसे Designer Earrings