सस्ती साड़ी की दीवानी 'Pushpa' की वाइफ ! कीमत बस 500रु से शुरू
Hindi

सस्ती साड़ी की दीवानी 'Pushpa' की वाइफ ! कीमत बस 500रु से शुरू

मल्टीकलर साड़ी
Hindi

मल्टीकलर साड़ी

मल्टीकलर साड़ी में रश्मिका मंदाना का लुक देखते बन रहा है। आप ऑफिस से पार्टी फंक्शन में इसे ब्रालेट ब्लाउज संग वियर करें। मेकअप मिनिमल रखें, बाजार में 500-700 रु तक ये मिल जायेगी।

Image credits: instagram-Rashmika Mandanna
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

कम पैसों में जानदार लुक के लिए फ्लोरल प्रिंट साड़ी से बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। रश्मिका मंदाना ब्लैक-ऑरेंज साड़ी स्लीवलेस ब्लाउज संग टीमअप की। आप भी इसे रिक्रिएट कर प्यारी लगेंगी।

Image credits: instagram-Rashmika Mandanna
प्लेन ब्लैक साड़ी
Hindi

प्लेन ब्लैक साड़ी

यंग गर्ल्स हो या फिर मैरिड ब्लैक साड़ी सभी पर जंचती है। वॉर्डरोब में अभी तक ये नहीं हैं तो तुंरत खरीद लीजिए। ऑनलाइन-ऑफलाइन 500 रु तक मिल जायेगी। ये गोल्डन-ब्लैक ब्लाउज संग जंचेगी।

Image credits: instagram-Rashmika Mandanna
Hindi

साटन साड़ी

लेंवेंडर कलर शाइनी साटन साड़ी में रश्मिका मंदाना बेहद हॉट लग रही हैं। पति का दिल चुराना हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। आप मिरर वर्क या फिर स्टोनवर्क ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल करें।

Image credits: instagram-Rashmika Mandanna
Hindi

नेट ऑर्गेंजा साड़ी

नेट ऑर्गेंजा साड़ी हसीनाओं की पसंदीदा बनी है। ये ज्यादा भारी न होकर भी सुंदर लगती है। रश्मिका ने गोल्ड लेन बॉर्डर साड़ी को गोल्डन शॉर्ट इयररिंग्स संग पहना जो प्यारे लग रहे हैं।

Image credits: instagram-Rashmika Mandanna
Hindi

रेड साड़ी डिजाइन

थ्रेड वर्क रेड साड़ी में रश्मिका दाना की कातिल अदाएं दिलों को घायल कर रही हैं। उन्होंने कंट्रास्ट वेलवेट ब्लाउज और सिल्वर चोकर नेकलेस पहना है। पार्टी लुक के लिए ये बेस्ट लुक है।

Image credits: instagram-Rashmika Mandanna
Hindi

ग्रीन साटिन साड़ी

ग्रीन साटिन साड़ी ग्लैमरस लुक देती है। आप बीएफ को हुस्न के जादू से रिझाना से चाहती हैं तो इसे जरूर ट्राई करें। साड़ी साड़ी स्वीटहार्ट नेकलाइन या फिर ब्रालेट ब्लाउज संग खिलती हैं।

Image credits: instagram-Rashmika Mandanna
Hindi

कसाटा साड़ी

500 रु के अंदार रश्मिका मंदाना सी कसाटा साड़ी मिल जायेगी। साड़ी बिल्कुल प्लेन है। आप इसे कंट्रास्ट में एंब्रॉयडरी पिंक ब्लाउज और लेस जूलरी संग पहनें। ये आपको गॉर्जियस लुक देगी। 

Image credits: instagram-Rashmika Mandanna

तीखी लाल मिर्ची से दिखेंगे तेवर! चुनें पलक तिवारी से 7 Red Dress

A-Line में चुनें Velvet Kurti Designs, 500₹ में बनेगी विंटर फैशन क्वीन

फैशन क्वीन से कम नहीं Allu Arjun की वाइफ, पहनती ऐसे Designer Earrings

अनन्या पांडे से लेकर खुशी कपूर तक किस Gen Z का वेस्टर्न लुक रहा बेस्ट