Hindi

महंगे बैग

मिया खलीफा अपने बोल्ड फैशन की वजह से तो सुर्खियों में रहती ही हैं साथ ही उनके बैग भी कुछ कम स्टाइलिश नहीं होते हैं। यहां देखें मिया के महंगे बैग का कलेक्शन।

Hindi

टोटे बैग

मिया खलीफा का ये टोटे बैग भी खूब लाइमलाइट में है। उनके सिंपल ड्रेस को इस बैग ने काफी अट्रैक्टिव बना दिया है।

Image credits: Mia Khalifa instagram
Hindi

कैनवास बैग

मिया का ये कैनवास बैग भी एक डिजाइनर बैग हैं। यह उनके लग्जीरियस टच और लैविश लाइफस्टाइल की एक झलक दिखाता है।

Image credits: Mia Khalifa instagram
Hindi

शोल्डर बैग

क्रॉप टॉप और शॉर्टस के साथ मिया ने मैचिंग स्टाइलिश लुक वाला ब्लू रंग का शोल्डर बैग कैरी किया है। ये ना सिर्फ काफी स्टाइलिश है बल्कि ये खास कस्टमाइज बैग है। 

Image credits: Mia Khalifa instagram
Hindi

गुच्ची बैग

हर लड़की की ख्वायिश होती है गुच्ची का बैग लेने की। मिया के इस गुच्ची बैग की कीमत लाखों में है। इस तरह से स्लिंग बैग आज कल काफी ट्रेंड में है।

Image credits: Mia Khalifa instagram
Hindi

हैंड बैग

ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पर मिया ये पोल्का प्रिंट हैंड बैग कैरी किए नजर आई थी। जिसका पैटर्न और डिटेलिंग बहुत ही क्लासी है। 

Image credits: Mia Khalifa instagram
Hindi

वाईएसएल बैग

मिया खलीफा के पास कलेक्शन में वाईएसएल बैग भी है। जो कि दुनिया की मोस्ट एक्सपेनसिव कंपनी में से एक है। इसके बैग काफी हाई प्राइज और एक्सक्लूसिव होते हैं।

Image credits: Mia Khalifa instagram
Hindi

हैंड क्लच

मिया खलीफा महंगे बैग का शोक रखती है। उनका ये मिनी आकार वाला हैंड क्लच काफी स्टाइलिश है। बैग में ब्लू एंड ब्लैक का कॉम्बिनेशन ऐड किया गया है।

Image credits: Mia Khalifa instagram
Hindi

शोल्डर बैग

मिया खलीफा हमेसा स्टाइलिश बैग रखना पसंद करती हैं। यह बैग उनके आउटफिट को कॉमप्लीमेंट कर रहा है और बहुत ही स्टनिंग दिख रहा है। 

Image credits: Mia Khalifa instagram
Hindi

एवरग्रीन ब्लैक बैग

पोल्का ड्रेस के साथ मिया ने स्टाइलिश बैग कैरी किया है जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है। 

Image credits: Mia Khalifa instagram

यंग गर्ल्स हॉट दिखने के लिए ट्राई करें अवनीत कौर के ये 10 लुक्स

पंजाबी वेडिंग के लिए परफेक्ट हैं Esha Deol के 10 सलवार-सूट

जाने महिलाएं क्यों नहीं फोड़ती है नारियल, मां बनने से जुड़ी है वजह

अरे ये क्या ! AI ने आलिया भट्ट से लेकर रणबीर को बना दिया रेट्रो किड्स