Hindi

यंग गर्ल्स हॉट दिखने के लिए ट्राई करें अवनीत कौर के ये 10 लुक्स

Hindi

अवनीत कौर की लेटेस्ट तस्वीरें

22 साल की यंग उम्र में भी अवनीत कौर की खूबसूरती का जवाब नहीं है। उनकी हर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आग लगा देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉट लुक में दिखीं अवनीत कौर

अवनीत कौर की इस तस्वीर को ही देख लीजिए, जिसमें वह लाइट पिंक कलर के ब्रालेट टॉप के साथ डेनिम शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं। आप भी इस लुक को बीच पर ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कट आउट ड्रेस में हॉट लगी अवनीत कौर

अवनीत कौर के इस लुक को भी आप रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसमें वह ब्लैक स्टेप वाली कट आउट बॉडीकॉन ड्रेस पहने नजर आ रही हैं और रेट्रो लुक ट्राई किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

लेदर ड्रेस देगा धांसू लुक

लेदर ड्रेसेस का चलन इन दिनों बहुत ज्यादा है। ऐसे में अवनीत की तरह आप भी इस तरीके की लेदर स्कर्ट और पेप्लम टॉप कैरी कर सकती हैं और अपने बालों को ओपन रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

अवनीत कौर का बिकिनी लुक

अगर आप समर हॉलिडे में बीच वेकेशन पर जा रहे हैं तो अवनीत कौर के बिकिनी लुक को ट्राई कर सकती हैं। इसमें वह ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहने बहुत ही हॉट लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अवनीत कौर का फुल डेनिम लुक

डेनिम पैंट के साथ डेनिम क्रॉप टॉप काफी स्टनिंग लुक आपको दे सकता है। इसके साथ स्लिंग बैग टांगे और कैप लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक पार्टी वियर ड्रेस देगी स्टनिंग लुक

अवनीत कौर के इस लुक को किसी पार्टी में ट्राई करते हुए ब्लैक हाई थाई स्लिट ड्रेस कैरी करें और इसके साथ में मैसी बन बनाएं और एक स्मॉल हैंड बैग कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ड्रेस पहने दिखीं अवनीत

अवनीत कौर की तरह आप भी इस तरीके का हॉल्टर नेक टॉप पहन सकती हैं। इसके साथ हाई बन बनाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रॉप टॉप देगा एकदम स्टाइलिश लुक

इन दिनों क्रॉप टॉप और पैंट्स का चलन बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप टर्टल नेक ऑरेंज क्रॉप टॉप को चैक्स वाले पैंट के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

पंजाबी वेडिंग के लिए परफेक्ट हैं Esha Deol के 10 सलवार-सूट

जाने महिलाएं क्यों नहीं फोड़ती है नारियल, मां बनने से जुड़ी है वजह

अरे ये क्या ! AI ने आलिया भट्ट से लेकर रणबीर को बना दिया रेट्रो किड्स

मुस्लिम दुल्हन के लिए बेस्ट है Anupama का हरा लहंगा और ज्वैलरी