Hindi

ट्रेडिशनल सूट

पंजाबी शादी के लिए सलवार-सूट हमेशा पहली पसंद होते हैं। ईशा देओल के ये ट्रेडिशनल सूट बहुत ही सुंदर और स्टाइलिश डिजाइन वाले हैं। आप भी इन्हें कॉपी कर सकती हैं।

Hindi

डिजाइनर सूट

ईशा का ये सूट बहुत ही डिजाइनर है जो आपके लुक को इन्हैंस करेगा। इसके साथ आप मैचिंग दुप्पटा और प्लाजो कैरी करें। इस डिजाइन में कई अमेजिंग कलर भी आपको मिल जाएंगे।

Image credits: Esha Deol instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट शरारा

यह शरारा सूट किसी भी वेडिंग फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट है। गर्मी में हमेशा ही फ्लोरल प्रिंट पहली पसंद होते हैं। ऐसे में यह पिंक कलर का सूट सेट आपके ऊपर बहुत ही खुबसुरत लगेगा।

Image credits: Esha Deol instagram
Hindi

ओरेंज पैंट सूट

ईशा पर यह एक ही कलर का टॉप, बॉटम और दुप्पटा कमाल का लुक दे रहा है। आप भी इस पैंट डिजाइन वाले सूट को चुन सकती हैं। इसमें बॉर्डर वाला दुपट्टा बहुत सुंदर लुक दे रहा है।

Image credits: Esha Deol instagram
Hindi

जॉर्जेट फ्रॉक सूट

ईशा की तरह आप भी जॉर्जेट फैब्रिक का फ्रॉक सूट चुन सकती हैं। इसमें आपको बहुत सारे साइज और कलर के ऑप्शन मिल जाएंगे। जिनको आप अपने हिसाब ले सकते हैं।

Image credits: Esha Deol instagram
Hindi

राउंड नैक सूट

शादी में वैसे आप ये ग्रीन कलर का राउंड नैक और ¾ स्लीव वाला सूट भी चुन सकती हैं। यह सूट एम्ब्रॉयडरी वर्क के साथ है, जो बहुत ही प्यारा लुक दे रहा है।

Image credits: Esha Deol instagram
Hindi

एम्ब्रॉयडरी वर्क सूट

वाइन कलर हमेशा ही बहुत ही खूबसूरत और प्यारा लुक देता है। ईशा के इस सूट पर बहुत ही खूबूसरत एम्ब्रॉयडरी और हैंड वर्क किया हुआ है।

Image credits: Esha Deol instagram
Hindi

लाइट कलर चुनें

लाइट कलर गर्मियों में बहुत ही खूबसूरत है। इस भी ईशा देओल की तरह ग्रे कलर के इस सूट को लाइट ज्वेलरी के साथ मेहंदी या संगीत में पहनकर बहुत ही प्यारा लुक पा सकती हैं।

Image credits: Esha Deol instagram
Hindi

जब सिंपल का करे मन

ईशा देओल का यह सूट बहुत ही सिंपल और डीसेंट है। इसे आप दिन के समय किसी भी वेडिंग फंक्शन में पहन सकती हैं। इस पर काफी कम एम्ब्रॉयडरी की गई है।

Image credits: Esha Deol instagram
Hindi

स्कर्ट सूट

व्हाइट कलर में ईशा देओल का ये सूट आपको बहुत ही खूबसूरत और प्यारा लुक देगा। इस कुर्ते के साथ बहुत ही सिंपल स्कर्ट पहनी गई है जो कि बहुत ही खूबूसरत लग रही है।

Image credits: Esha Deol instagram

जाने महिलाएं क्यों नहीं फोड़ती है नारियल, मां बनने से जुड़ी है वजह

अरे ये क्या ! AI ने आलिया भट्ट से लेकर रणबीर को बना दिया रेट्रो किड्स

मुस्लिम दुल्हन के लिए बेस्ट है Anupama का हरा लहंगा और ज्वैलरी

International Picnic Day 2023: पिकनिक के लिए झटपट बनाएं ये 10 चीजें