Hindi

International Picnic Day 2023: पिकनिक के लिए झटपट बनाएं ये 10 चीजें

Hindi

सैंडविच

पिकनिक के लिए सबसे जल्दी और टेस्टी बनने वाली रेसिपी में सैंडविच बेस्ट है। जिसे आप सिंपल चीज या अपने पसंद की स्टफिंग के साथ बना सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

नाचोज विद डिप

आपको बाजार से नाचोज मिल जाएंगे। बस आप इसके लिए म्योनीज और चीज की एक डिप बना लें, जो इसके स्वाद को दोगुना कर देगी। आप घर पर मक्के के आटे से नाचोज भी बना सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

ग्रिल रेसिपी

पिकनिक पर ग्रिल रेसिपी बहुत स्वादिष्ट लगती हैं। बस पहले से ही अपने पसंद की सब्जियों, चिकन या पनीर को मैरीनेट कर लें और पिकनिक स्पॉट पर पहुंचकर ग्रिल करें।

Image credits: freepik
Hindi

दाल बाटी

पिकनिक पर फैमिली के साथ दाल बाटी बनाने का अपना अलग ही मजा है। आप घर से दाल बना कर ले जाएं और बाटी का आटा बना लें और वहां जाकर बस बाटी को कंडे पर सेंक लें।

Image credits: freepik
Hindi

पास्ता सलाद

आपके बच्चों को पास्ता पसंद है, लेकिन आप उन्हें कुछ हेल्दी खिलाना चाहते हैं, तो आप कोल्ड पास्ता बना सकते हैं। जिसमें ढेर सारी सब्जियों को डालकर आप इसे हेल्दी ट्विस्ट दे सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

रोस्टेड चिकन

कई लोगों को पिकनिक पर चिकन खाना बहुत पसंद है। ऐसे में आप चिकन या लेग्स को पहले से मैरिनेट कर लें और पिकनिक स्पॉट पर जाकर इन्हें तंदूर में सेंक कर गरमा गरम सर्व करें।

Image credits: freepik
Hindi

मेथी पूरी

अगर आप पिकनिक के लिए झटपट कुछ बनाना चाहते हैं, तो आप मेथी की पूरियां बना सकते हैं। इसके लिए आटे में थोड़ी सी मेथी, नमक अजवाइन डालें और कड़क आटा गूंथकर इसकी पूरियां बना लें।

Image credits: google
Hindi

ढोकला

पिकनिक के लिए आप स्पंजी ढोकला भी बना सकते हैं। आप बेसन के अलावा सूजी का ढोकला भी बना सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

चॉकलेट ब्राउनी

पिकनिक पर जाने से 1 दिन पहले आप चॉकलेट ब्राउनी बना सकते हैं। यह बच्चों और बड़ों दोनों को बहुत पसंद आती है।

Image credits: freepik
Hindi

न्यूट्रेला ब्रेड

पिकनिक पर बच्चों के लिए कुछ स्पेशल बनाना है, तो आप ब्रेड स्लाइस पर न्यूट्रेला स्प्रेड करके इसके स्वीट सैंडविच बना सकते हैं।

Image Credits: freepik