Hindi

अनुपमा का खूबसूरत लहंगा

अनुपमा, दर्शकों का पसंदीदा टीवी शो है। इसमें लीड रोल निभा रहीं रूपाली गांगुली को उनके रोल के लिए खूब पॉपुलैरिटी मिली है। हाल ही में अनुपमा को शो में खूबसूरत लहंगे में देखा गया।

Hindi

हाथफूल ज्वैलरी

एक डांस सीक्वेंस के लिए अनुपमा ने ग्रीन कलर का लहंगा पहना था, जो कि उनपर खूब जच रहा है। इसके साथ एक्ट्रेस ने मुस्लिम दुल्हन की तरह हाथफूल ज्वैलरी भी पहनी थी, जो कि बहुत खूबसूरत थी।

Image credits: star plus
Hindi

चोली डिजाइन

अनुपमा का ये लुक बिल्कुल मुस्लिम ब्राइड की तरह लग रहा था। इस लहंगे में ग्रीन कलर की फुल राजस्थानी पेटर्न की चोली थी, जिसका नेक पैटर्न बहुत ही खूबसूरत था। 

Image credits: star plus
Hindi

ग्रीन ज्वैलरी

रूपाली गांगुली ने इस एक्सपेंनसिव ग्रीन लहंगे के साथ पर्ल की ग्रीन कलर की ज्वैलरी पहनी थी। जिनको वाइट कुंदन से डिजाइन किया गया था। ये ज्वैलरी इस लुक को और अट्रैक्टिव बना रही थी।

Image credits: star plus
Hindi

नाक की नथ

अनुपमा एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की ये नथ ब्राइड के लिए परफेक्ट है। ये ना सिर्फ काफी हल्की है बल्कि इसमें बाकी ज्वैलरी की तरह सुंदर डिटेलिंग दी गई है।

Image credits: star plus
Hindi

मांग टीका और चूड़ियां

अगर आप इस लुक को अपनी शादी में कॉपी करना चाहती हैं तो बेंदा और चूड़ियां भी ध्यान से देख लें। एक्ट्रेस ने लहंगे से मैच करता हुई मांग टीका और चूड़िया कैरी की हैं। 

Image credits: star plus
Hindi

गजरा ना भूलें

मुस्लिम वेडिंग में गजरे का खास चलन होता है। तो जब आप अपने बालों का जूड़ा रेडी करा लें, उस पर आप वाइट कलर की गजरा लगाएं, जो कि ग्रीन लहंगे को बेहतरीन कॉमप्लीमेंट करता है। 

Image credits: star plus
Hindi

शानदार फोटोज

अगर आप इस अटायर यानि लहंगे और ज्वैलरी के साथ फोटोज क्लिक कराते हैं तो ये और भी खूबसूरत आएंगे। क्योंकि आपका कलर कॉम्बिनेशन काफी ज्यादा कैमरा फ्रेंड्ली है। 

Image credits: Star plus

International Picnic Day 2023: पिकनिक के लिए झटपट बनाएं ये 10 चीजें

Adipurush की सीता के 8 Skin Care Tips

दुनिया का कब होगा खात्मा? AI ने की ये 'भविष्यवाणी'

10 Photos: इंडियन वियर में बला की खूबसूरत लगती हैं कृति सेनन