घर पर इन प्राकृतिक चीजों से करें चेहरे को ब्लीच, मिलेंगे बेहतरीन नतीजे
Hindi

घर पर इन प्राकृतिक चीजों से करें चेहरे को ब्लीच, मिलेंगे बेहतरीन नतीजे

केमिकल वाली ब्लीचिंग से होगा नुकसान
Hindi

केमिकल वाली ब्लीचिंग से होगा नुकसान

ब्यूटी पार्लर जाकर केमिकल वाली ब्लीचिंग करवाने से कई बार त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। इससे त्वचा में रूखापन, रैशेज और जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

Image credits: pinterest
कैसे करें नेचुरल ब्लीज
Hindi

कैसे करें नेचुरल ब्लीज

अगर आप प्राकृतिक तरीके से चेहरे की रंगत निखारना चाहते हैं तो प्राकृतिक चीजों से बनी ब्लीच आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है।

Image credits: pinterest
टमाटर और नींबू ब्लीच
Hindi

टमाटर और नींबू ब्लीच

टमाटर का रस त्वचा से कालापन और टैनिंग हटाने में मदद करता हैं। इसके लिए 1 टमाटर का रस में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं। गुनगुने पानी से धो लें।

Image credits: pinterest
Hindi

दही और बेसन की ब्लीच

बेसन टैनिंग और डेड स्किन को हटाने में मदद करता है। 2 चम्मच दही में 1 चम्मच बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाएं, 20 मिनट तक सूखने दें। हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए इसे धो लें।

Image credits: pinterest
Hindi

पपीता और शहद ब्लीच

पपीते से नेचुरल ब्लीच बनाने के लिए लिए आधा कप पका हुआ पपीता मैश करें। इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं, इसे 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहनें दें, रखें और फिर धो लें।

Image credits: pinterest

सुनार नहीं लगा पाएगा चूना! 14Kt, 18Kt और 22Kt Gold चेन में कौन मजबूत?

रखें थोड़ा कम या ज्यादा डीप, एंब्रॉयडरी प्लंजिंग ब्लाउज देंगे मस्त लुक

स्टाइल धमाल और लुक कमाल, ऑफिस में पहनें 6 Half Sleeves प्रिंटेड सूट

लुक भी हॉट अंदाज भी संस्कारी! सुहागरात पर चुनें मोनालिसा जैसी साड़ी