घर पर इन प्राकृतिक चीजों से करें चेहरे को ब्लीच, मिलेंगे बेहतरीन नतीजे
Other Lifestyle Feb 20 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
केमिकल वाली ब्लीचिंग से होगा नुकसान
ब्यूटी पार्लर जाकर केमिकल वाली ब्लीचिंग करवाने से कई बार त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। इससे त्वचा में रूखापन, रैशेज और जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कैसे करें नेचुरल ब्लीज
अगर आप प्राकृतिक तरीके से चेहरे की रंगत निखारना चाहते हैं तो प्राकृतिक चीजों से बनी ब्लीच आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है।
Image credits: pinterest
Hindi
टमाटर और नींबू ब्लीच
टमाटर का रस त्वचा से कालापन और टैनिंग हटाने में मदद करता हैं। इसके लिए 1 टमाटर का रस में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं। गुनगुने पानी से धो लें।
Image credits: pinterest
Hindi
दही और बेसन की ब्लीच
बेसन टैनिंग और डेड स्किन को हटाने में मदद करता है। 2 चम्मच दही में 1 चम्मच बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाएं, 20 मिनट तक सूखने दें। हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए इसे धो लें।
Image credits: pinterest
Hindi
पपीता और शहद ब्लीच
पपीते से नेचुरल ब्लीच बनाने के लिए लिए आधा कप पका हुआ पपीता मैश करें। इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं, इसे 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहनें दें, रखें और फिर धो लें।