फ्लैट चेस्ट के लिए बेस्ट ये ब्लाउज डिजाइन, एकदम कर्वी दिखेगा फिगर
Other Lifestyle Oct 17 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
लीन बॉडी ब्लाउज डिजाइन
लीन बॉडी गर्ल्स कई बार इसलिए साड़ी नहीं कैरी करती, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी बॉडी बहुत दुबली लगेगी। ऐसे में आप पैडेड ब्लाउज पहन कर अपने फिगर को कर्वी दिखा सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज करें ट्राई
किसी भी प्लेन साड़ी या रफल साड़ी पर आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन कर अपने फिगर को एकदम धांसू और कर्वी दिखा सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
डीप नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें
स्मॉल ब्रेस्ट वाली लड़कियों को फुल स्लीव्स और डीप नेक ब्लाउज कैरी करना चाहिए, यह उनकी पर्सनालिटी में चार चांद लगा देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
ट्यूब स्टाइल ब्लाउज करें ट्राई
फ्लैट चेस्ट वूमेन पर ट्यूब स्टाइल ब्लाउज बहुत ही ग्लैमरस लगता है। आप चाहे तो ट्यूब ब्लाउज को पैडेड बनवाकर इसमें अपने फिगर को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कट आउट डिजाइनर ब्लाउज करें ट्राई
अगर आप स्टाइलिश ब्लाउज कैरी करना चाहते हैं, तो इस तरीके से कट आउट डिजाइनर ब्लाउज कैरी कर सकते हैं। इससे ब्रेस्ट साइज एनहांस होता है और साड़ी बहुत खूबसूरत लगती है।
Image credits: Instagram
Hindi
वी नेक ब्लाउज करें ट्राई
स्मॉल ब्रेस्ट वाली लड़कियां कोशिश करें कि वह वी नेक ब्लाउज कैरी करें। इससे क्लीवेज गजब का दिखता है और ब्लाउज की फिटिंग भी सही आती है।
Image credits: Instagram
Hindi
बंद गले के ब्लाउज देंगे रॉयल लुक
फ्लैट चेस्ट वाली गर्ल्स सिल्क या बनारसी साड़ी पर इस तरीके के बंद गले के ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। यह बहुत ही स्टनिंग लुक आपको देता है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज देगा स्टनिंग लुक
लीन फिगर वाली गर्ल्स और लेडीज पर ब्रॉलेट ब्लाउज बहुत अच्छे लगते हैं। आप इसे किसी भी सिंपल नेट या शिफॉन की साड़ी पर कैरी करके एकदम ग्लैमरस लुक पा सकते हैं।