Hindi

फ्लैट चेस्ट के लिए बेस्ट ये ब्लाउज डिजाइन, एकदम कर्वी दिखेगा फिगर

Hindi

लीन बॉडी ब्लाउज डिजाइन

लीन बॉडी गर्ल्स  कई बार इसलिए साड़ी नहीं कैरी करती, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी बॉडी बहुत दुबली लगेगी। ऐसे में आप पैडेड ब्लाउज पहन कर अपने फिगर को कर्वी दिखा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज करें ट्राई

किसी भी प्लेन साड़ी या रफल साड़ी पर आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन कर अपने फिगर को एकदम धांसू और कर्वी दिखा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें

स्मॉल ब्रेस्ट वाली लड़कियों को फुल स्लीव्स और डीप नेक ब्लाउज कैरी करना चाहिए, यह उनकी पर्सनालिटी में चार चांद लगा देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब स्टाइल ब्लाउज करें ट्राई

फ्लैट चेस्ट वूमेन पर ट्यूब स्टाइल ब्लाउज बहुत ही ग्लैमरस लगता है। आप चाहे तो ट्यूब ब्लाउज को पैडेड बनवाकर इसमें अपने फिगर को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कट आउट डिजाइनर ब्लाउज करें ट्राई

अगर आप स्टाइलिश ब्लाउज कैरी करना चाहते हैं, तो इस तरीके से कट आउट डिजाइनर ब्लाउज कैरी कर सकते हैं। इससे ब्रेस्ट साइज एनहांस होता है और साड़ी बहुत खूबसूरत लगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज करें ट्राई

स्मॉल ब्रेस्ट वाली लड़कियां कोशिश करें कि वह वी नेक ब्लाउज कैरी करें। इससे क्लीवेज गजब का दिखता है और ब्लाउज की फिटिंग भी सही आती है।

Image credits: Instagram
Hindi

बंद गले के ब्लाउज देंगे रॉयल लुक

फ्लैट चेस्ट वाली गर्ल्स सिल्क या बनारसी साड़ी पर इस तरीके के बंद गले के ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। यह बहुत ही स्टनिंग लुक आपको देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज देगा स्टनिंग लुक

लीन फिगर वाली गर्ल्स और लेडीज पर ब्रॉलेट ब्लाउज बहुत अच्छे लगते हैं। आप इसे किसी भी सिंपल नेट या शिफॉन की साड़ी पर कैरी करके एकदम ग्लैमरस लुक पा सकते हैं।

Image credits: Instagram

करवा चौथ पर लट्टू होंगे पति, जब कैटरीना की तरह पहनेंगी 10 एथनिक ड्रेस

चंद्रघंटा मां की होगी कृपा, नवरात्र के 3rd डे घर में लाएं 8 Plants

Navratri 3rd Day: चंद्रघंटा माता की पूजा के लिए पहनें इस रंग के कपड़े

1st करवाचौथ पर चुनें TV की जैस्मिन जैसे 10 लहंगे, पतिदेव होंगे लट्टू!