Hindi

2024 में दिल चुरा ले गए दुल्हनों के 7 ब्लाउज, हर डिजाइन यूनिक+एंटिक

Hindi

जरदोजी वर्क ब्राइडल ब्लाउज

क्लासिक जरदोजी वर्क के साथ हेवी एम्ब्रॉयडरी खूब छाई रही। रॉयल और रिच लुक के लिए ऐसे ब्लाउज दुल्हनों की पहली पसंद रहे। लाल, गोल्डन और महरून लहंगे के साथ ये खूब जचे।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप नेक एम्ब्रॉयडरी ब्राइडल ब्लाउज

सेमी स्लीव एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज का खूब क्रेज रहा। फ्लोरल या ज्योमेट्रिक एम्ब्रॉयडरी के साथ सर्दियों की शादियों में दुल्हनों के लिए ऐसे डीप नेक ब्लाउज परफेक्ट रहे। 

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क जीरो नेक ब्राइडल ब्लाउज

चांदी जैसे चमकदार मिरर वर्क से सजे ब्राइडल ब्लाउज भी खूब पसंद किए गए। रॉ सिल्क, जॉर्जेट और नेट फैब्रिक पर मिरर वर्क ने ट्रेडिशनल वेडिंग लुक को मॉडर्न टच दिया। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोटा पट्टी वर्क ब्राइडल ब्लाउज

वेस्टर्न और इंडियन स्टाइल के फ्यूजन में गोटा पट्टी वर्क ब्राइडल ब्लाउज की डिमांड सालभर रही। डीप वीनेक के साथ गोटा पट्टी की डिटेलिंग और बैक हैंडक्राफ्ट वर्क परफेक्ट रहे।

Image credits: pinterest
Hindi

जरी वर्क वेलवेट ब्राइडल ब्लाउज

वेलवेट या सिल्क लहंगे के साथ इस तरह के जरी वर्क वेलवेट ब्राइडल ब्लाउज भी इस साल डिमांड में रहे। इसमें स्वीटहार्ट, स्क्वायर और हैक्सगॉन नेक छाए रहे। विंटर में ये पैटर्न छाए रहे।

Image credits: pinterest
Hindi

शीयर और इल्यूजन ब्राइडल ब्लाउज

शीयर और इल्यूजन ब्राइडल ब्लाउज भी इस साल छाए रहे। नेट या ट्यूल फैब्रिक का उपयोग करके इंट्रिकेट कढ़ाई या सीक्विन वर्क के साथ नेकलाइन और स्लीव्स को इल्यूजन इफेक्ट दिया गया।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टडेड स्टोन वर्क ब्राइडल ब्लाउज

अनईवन हेमलाइन और डीप नेकलाइन डिजाइन के साथ ऐसे फ्लोरल पैटर्न कटआउट्स स्टडेड स्टोन वर्क ब्राइडल ब्लाउज भी खूब छाए रहे। जड़ाऊ के साथ यूनिक शेप्स दुल्हनों ने खूब पहनें।

Image credits: social media
Hindi

टैसल डीटेलिंग ब्राइडल ब्लाउज

स्लीव्स या हेमलाइन में लटकन और टैसल्स के साथ ट्रेंडी लुक वाले ब्राइडल ब्लाउज छाए रहे। बीडेड टैसल्स, थ्रेड टैसल्स और सीक्विन डीटेलिंग के साथ ये बहुत ही बेस्ट रहे। 

Image credits: pinterest

Old Saree से बनवाएं अपग्रेड ड्रेस, करिश्मा कपूर से लें 7 Trendy Ideas

Girls का रूप लगेगा सुहाना! जब चुनेंगी 7 ट्रांसपेरेंट नेट White Saree

बुटीक वाली आंटी से सिलवाएं Lehenga Design, हल्दी-मेहंदी में करेंगी रॉक

2024 में भी कांजीवरम साड़ी का रहा ट्रेंड, हर वुमन लगीं खूबसूरत