क्लासिक जरदोजी वर्क के साथ हेवी एम्ब्रॉयडरी खूब छाई रही। रॉयल और रिच लुक के लिए ऐसे ब्लाउज दुल्हनों की पहली पसंद रहे। लाल, गोल्डन और महरून लहंगे के साथ ये खूब जचे।
सेमी स्लीव एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज का खूब क्रेज रहा। फ्लोरल या ज्योमेट्रिक एम्ब्रॉयडरी के साथ सर्दियों की शादियों में दुल्हनों के लिए ऐसे डीप नेक ब्लाउज परफेक्ट रहे।
चांदी जैसे चमकदार मिरर वर्क से सजे ब्राइडल ब्लाउज भी खूब पसंद किए गए। रॉ सिल्क, जॉर्जेट और नेट फैब्रिक पर मिरर वर्क ने ट्रेडिशनल वेडिंग लुक को मॉडर्न टच दिया।
वेस्टर्न और इंडियन स्टाइल के फ्यूजन में गोटा पट्टी वर्क ब्राइडल ब्लाउज की डिमांड सालभर रही। डीप वीनेक के साथ गोटा पट्टी की डिटेलिंग और बैक हैंडक्राफ्ट वर्क परफेक्ट रहे।
वेलवेट या सिल्क लहंगे के साथ इस तरह के जरी वर्क वेलवेट ब्राइडल ब्लाउज भी इस साल डिमांड में रहे। इसमें स्वीटहार्ट, स्क्वायर और हैक्सगॉन नेक छाए रहे। विंटर में ये पैटर्न छाए रहे।
शीयर और इल्यूजन ब्राइडल ब्लाउज भी इस साल छाए रहे। नेट या ट्यूल फैब्रिक का उपयोग करके इंट्रिकेट कढ़ाई या सीक्विन वर्क के साथ नेकलाइन और स्लीव्स को इल्यूजन इफेक्ट दिया गया।
अनईवन हेमलाइन और डीप नेकलाइन डिजाइन के साथ ऐसे फ्लोरल पैटर्न कटआउट्स स्टडेड स्टोन वर्क ब्राइडल ब्लाउज भी खूब छाए रहे। जड़ाऊ के साथ यूनिक शेप्स दुल्हनों ने खूब पहनें।
स्लीव्स या हेमलाइन में लटकन और टैसल्स के साथ ट्रेंडी लुक वाले ब्राइडल ब्लाउज छाए रहे। बीडेड टैसल्स, थ्रेड टैसल्स और सीक्विन डीटेलिंग के साथ ये बहुत ही बेस्ट रहे।